Human Rights

आतिशबाजी के अवैध भंडारण के विरुद्ध कार्यवाही हेतु डीआईजी फायर एवम् एसएसपी दून को नोटिस

देहरादून के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में रिहायशी कालोनी में एक अवैध पटाखा गोदाम में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा होने से बचा, यह स्थिति देहरादून में अन्य अनेकों स्थानों पर है, होलसेल एवम् रिटेल में पटाखे बेचने वाले देहरादून के साथ ही देहरादून के अलावा अन्य राज्य के जिलों से दीपावली पर बेचने हेतु भारी मात्रा में आतिशबाजी ख़रीद कर लाते है और रिहायशी, आबादी वाले क्षेत्र में अपने मकानों और गोदामों में उनका अवैध रूप से भंडारण कर लिया जाता इसलिए जैसा हादसा ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में रिहायशी कालोनी में एक अवैध पटाखा गोदाम में हुआ है ईश्वर ना करें वहा भी ऐसा हादसा होने के कारण बड़ी क्षति हो सकती है।

इस संवाददाता द्वारा उपरोक्त मामले में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि देहरादून में अन्य अनेकों स्थानों पर है, दीपावली पर होलसेल एवम् रिटेल में पटाखे बेचने वाले देहरादून के साथ ही देहरादून के अलावा अन्य राज्य के जिलों से भारी मात्रा में आतिशबाजी ख़रीद कर लाते है और रिहायशी क्षेत्र में अपने मकानों और गोदामों में उनका अवैध रूप से उनका भंडारण कर लिया जाता है,इसलिए जैसा हादसा ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में रिहायशी कालोनी में एक अवैध पटाखा गोदाम में हुआ है ईश्वर ना करें जो लोग आबादी, रिहायशी क्षेत्र में अपने मकानों और गोदामों में अवैध रूप से भंडारण करते है वहा भी ऐसा हादसा होने के कारण बड़ी क्षति हो सकती है।

अत: माननीय महोदय जी से निवेदन हैं कि शिकायत का विषय बहुत ही गंभीर और स्पष्ट रूप से आमजन की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है, इसलिए बाजारों,कालोनियों, आबादी वाले रिहायशी क्षेत्रों में होलसेल एवम् रिटेल का कार्य करने वाले जो अपने गोदामों और मकानों में अवैध रूप से आतिशबाजी का भंडारण करते है,जनहित में पुलिस एवम् अन्य सम्बंधित विभाग को उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित कर रिपोर्ट तलब कर कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें।

मानवाधिकार आयोग के सदस्य आईपीएस राम सिंह मीना द्वारा जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक, अग्निशमन सेवा उत्तराखण्ड तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,देहरादून को कार्यवाही हेतु नोटिस जारी कर आदेश जारी किए गए।

आदेश-

Oplus_131072

पत्रावली का अवलोकन किया गया है।

शिकायतकर्ता भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी ने देहरादून के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में एक अवैध पटाखा गोदाम में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा होने से बचने तथा देहरादून में अन्य अनेकों स्थानों से होलसेल एंव रिटेल में पटाखे बेचने हेतु भारी मात्रा में आतिशबाजी का सामान लाने तथा अवैध रुप से आबादी वाले क्षेत्र में अपने मकानों और गोदामों में उनका अवैध रुप से भंडारण करने तथा ऐसे हादसों को रोकने के लिये अवैध रुप से आतिशबाजी का भंडारण एंव उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित कर रिपोर्ट तलब करने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र प्रस्तुत किया है।

न्यायहित में शिकायत पत्र की प्रति पुलिस उपमहानिरीक्षक, अग्निशमन सेवा उत्तराखण्ड तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,देहरादून नियमानुसार एंव विधि अनुसार उचित कार्यवाही की जाएं।