भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
देहरादून आईटी पार्क स्थित उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग की बिल्डिंग में मुख्यमार्ग से घुसते ही गेट के बाई तरफ़ स्कूटर पार्किंग के पास बिजली के पोल से नीचे आती हाई पावर लाईन की खुली/नंगी तारों के कारण कभी भी कोई गंभीर ,जानलेवा दुर्घटना हो सकती हैं।
प्रकरण इस प्रकार हैं कि इस संवाददाता के दिनाँक- 19-5- 2022 को मानवाधिकार उत्तराखंड देहरादून में वाद सुनवाई हेतु नियत थे, यह संवाददाता आयोग में पहुंचा ओर अपना एक्टिवा स्कूटर गेट के अंदर बाई तरफ़ खड़ा कर सुनवाई हेतु बिल्डिंग के अंदर चला गया।
सुनवाई पश्चात जब यह संवाददाता वापिस आया तो देखा कि जहां पर अपना स्कूटर खड़ा किया था उसके बिल्कुल ही सामने मानवाधिकार आयोग की बिल्डिंग में मुख्यमार्ग से घुसते ही गेट के बाई तरफ़ स्कूटर पार्किंग के पास ही बिजली के पोल से हाई पावर लाईन से जो तारें नीचे आ रही हैं उनके ऊपर की प्लास्टिक, रबड़ आदि हटी हुई हैं, इन खुली नंगी तारों के कारण कभी भी जानलेवा दुर्घटना घट सकती हैं तथा बरसातों में तो इन नंगी तारों के कारण स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो सकती है।
इस संवाददाता ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इस मामलें में मानवाधिकार आयोग में जनहित याचिका दायर कर मौके की तस्वीरेँ आयोग में प्रस्तुत कर निवेदन किया गया कि शिकायत का विषय बहुत ही गम्भीर ओर संवेदनशील तथा स्पष्ट रूप से आमजन की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है तथा लापरवाह जिम्मेदारों तथा संबंधित विभाग की घोर लापरवाही से कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है इसलिए जनहित में आमजन की रक्षा हेतु तत्काल से तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें।
आयोग द्वारा शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दिनाँक 26-5-2022 को जनहित याचिका पर सुनवाई की गई तथा प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल को नोटिस जारी किए गए कि शिकायतकर्ता द्वारा देहरादून आईटी पार्क स्थित मानवाधिकार आयोग की बिल्डिंग में मुख्यमार्ग से घुसते ही गेट के बाई तरफ स्कूटर पार्किंग के पास बिजली के पोल से नीचे आती हाई पाॅवर लाईन की खुली/नंगी तारों के कारण कभी भी कोई गंभीर, जानलेवा दुर्घटना हो सकती हैं जनहित में तत्काल कार्यवाही करने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र प्रस्तुत किया गया है।
शिकायत पत्र की प्रति प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखंड पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड देहरादून को प्रेशित कर दी जाये वह इस सम्बन्ध में 04 सप्ताह तक अपनी आख्या आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेंगें।
पत्रावली दिनांक 07.07.2022 को प्रस्तुत की जाये।