देश-विदेश

UGC NET December Admit Card 2024: यूजीसी नेट दिसंबर एडमिट कार्ड जल्द रिलीज होंगे परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, यहां कर लें चेक

दिसंबर सेशन के लिए यूजीसी नेट परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2024 थी। इसके बाद कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन पत्र में करेक्शन का मौका दिया गया था। साथ ही हाल ही में एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज की गई है। वहीं अब परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र का इंतजार है जिसके जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

 यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी, 2025 से 16 जनवरी, 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही रिलीज हो चुकी है। वहीं, अब परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र का इंतजार है। हालांकि, अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कोई डेट तो घोषित नहीं की गई है लेकिन पिछले वर्षों के पैटर्न को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि हॉल टिकट परीक्षा शुरू होने से दो या तीन दिन पहले रिलीज हो सकते हैं।
सटीक डेट की जांच करने के लिए परीक्षार्थियों को पोर्टल पर विजिट करना चाहिए। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ से डाउनलोड कर सकेंगे। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डिटेल्स, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी एंटर करनी होगी। इसके बाद प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो पाएंगे। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा। अब, दिसंबर 2024 सत्र के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। यूजीसी नेट उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। 85 विषयों के लिए यह परीक्षा कंडक्ट कराई जाएगी। यह एग्जाम देश भर के विभिन्न शहरों में कराई जाएगी। 3 परीक्षा के पहले दिन यानी कि 3 जनवरी, 2025 को पहली शिफ्ट में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और सेकेंड में अर्थशास्त्र का पेपर आयोजित किया जाएगा। इसके पहले यह परीक्षा 1 जनवरी, 2025 को कंडक्ट होनी थी लेकिन बाद में परीक्षा की तारीखों में परिर्वतन किया गया था। अब यह एग्जाम 3 जनवरी से शुरू हो रही है। इसके साथ ही सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जा रहे हैं, जो कि जल्द ही समाप्त होने वाले हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई कर दें।