बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के हालात कैसे हैं इसकी पोल अमेरिकी खुफिया एजेंसी की निदेशक तुलसी गबार्ड ने खोल दी है। तुलसी ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ सही व्यवहार नहीं हो रहा है और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। अब मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने तुलसी गबार्ड की टिप्पणी का खंडन करते हुए नाराजगी जताई है।
तुलसी गबार्ड के बताई बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सच्चाई। बांग्लादेश ने अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर गबार्ड की टिप्पणी की निंदा की।
बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। यहां तक की उनके घरों और हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और आगजनी की भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब इसी सच्चाई को अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने पूरी दुनिया के सामने रख दिया है, जिसके बाद से यूनुस सरकार आगबबूला हो गई है।