राजनीति

उत्तराखंड त्रिवेंद्र का हरक पर पलटवार कहा अब हमारे यहां बोलते हैं की गधा जो होता है ना वह ढेंचा-ढेंचा करता है(वीडियों)

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीच इन दिनों गजब की जुबानी जंग चल रही है। दो दिन पहले ही हरक सिंह द्वारा त्रिवेंद्र पर दिए गए बयान का आज त्रिवेंद्र ने बहुत ही जोरदार पलटवार किया है। त्रिवेंद्र ने तो हरक की तुलना ढेंचा ढेंचा करके एक गधे से कर डाली।
इस जंग की शुरुआत उसी दिन हो गयी थी जब त्रिवेंद्र सीएम की कुर्सी से हटे थे। त्रिवेंद्र के हटने के चंद दिनों बाद ही हरक ने त्रिवेंद्र को कोसना शुरू कर दिया था लेकिन तब त्रिवेंद्र ने संयम बनाये रखा और हरक के बयानों पर उस समय कोई टिप्पणी नहीं दी।
लेकिन बीते दो तीन दिनों से हरक व त्रिवेंद्र के बीच तल्खी फिर बढ़ गयी है। इस बार भी शुरुआत करने वाला कोई और नहीं बल्कि हरक सिंह रावत ही हैं। अभी दो दिन पहले ही हरक ने ये बयान दिया था कि अगर वह हस्तक्षेप नहीं करते तो त्रिवेंद्र का जेल जाना तय था, इस मामले में उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत का भी नाम लिया कि उनके कहने पर ही हरीश रावत ने कोई कार्यवाही नहीं की, हालांकि ये अलग बात है कि अगले ही दिन हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए इस तरह की कोई कार्यवाही करने वाली किसी भी बात से किनारा कर लिया और यहां तक कह डाला कि त्रिपाठी आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक त्रिवेंद्र पर कोई गुनाह बनता ही नहीं था।
इधर अब तक इस मामले में चुप्पी साधे रहे त्रिवेंद्र ने आज अपनी चुप्पी तोड़ी और हरक सिंह के लिए ऐसी बात कह डाली की आज दिनभर से उनका यही बयान वायरल हो रहा है। त्रिवेंद्र ने कहा कि गधा ढेंचा ढेंचा करता है।

 

अब त्रिवेंद्र के इस बयान के सियासी हलकों में तमाम मायने निकाले जा रहे हैं। कोई इसे गधे से हरक की तुलना किया जाना बता रहा है तो कोई कह रहा है कि गधा ढेंचा ढेंचा नहीं करता बल्कि ढेंचू ढेंचू करता है। बहरहाल, पूर्व सीएम का पलटवार आज हरक पर खासी भारी पड़ रहा है।