national
इटावा जिले में रात दर्दनाक हादसा, चार की मौत और एक गंभीर घायल

इटावा जिले में ऊसराहार-सरसईनावर मार्ग पर गुरुवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर आगे जा रहे वाहन से टकरा गई। इससे बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, ऊसराहार थाना क्षेत्र के सरसईनावर मार्ग पर रात करीब साढे नौ बजे रुद्रपुर चौराहे के पास दौलतपुर निवासी आशीष, हिंमाशु व रोहित निवासी दौलतपुर, राहुल निवासी नगरिया टोडर के साथ दौलतपुर निवासी प्रांशु बाइक से जा रहे थे।
अलग-अलग अस्पतालों में तोड़ाa दम




