Special Information

25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर दून का यातायात प्लान

*25/12/2024 को क्रिसमस के अवसर पर यातायात प्लान*

*क्रिसमस के अवसर पर निम्न प्रतिष्ठानों पर अत्यधिक भीड होती है*-

 पैसेफिक मॉल ।

 सैन्ट्रियो मॉल ।

 मॉल ऑफ देहरादून ।

 नैनी बैकरी / एलोरा ।

 सेंट ब्रांचेज चर्च नियर परेड ग्राउण्ड ।

 सेंट मैरी चर्च क्लेमनटाउन ।

 सीएनआई चर्च नियर ग्लोब चौक ।

 चन्द्रमणी स्थित चर्च ।

 मशी मण्डली चर्च किशनपुर ।

 सैन्ट जोन चर्च नियर दून अस्पताल ।

 लाईब्रेरी चौक

 लालटिब्बा

 पिक्चर पैलेस (कुलडी)

 चर्च नियर कोतवाली विकासनगर 

*निम्न स्थानों पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा* – 

 राजपुर रोड, पैसेफिक मॉल

 सीजेएम से सर्वे चौक

 ग्लोब चौक / दिलाराम चौक /बहल चौक

 हरिद्वार रोड (मॉल आफ देहरादून )

 सैन्ट्रियो मॉल न्यू कैन्ट रोड

 पिक्चर पैलेस (कुलडी)

 लालटिब्बा 

*स्पेशल यूनिट*

 स्मार्ट सिटी यूनिट

 ड्रोन यूनिट

 क्रेन यूनिट

 PAS ( Public Announcement System ) यूनिट

 GPS

*पार्किंग व्यवस्था*

 रेंजर्स ग्राउण्ड – ( पार्किंग क्षमता – 200 कार)

 परेड ग्राउण्ड – ( पार्किंग क्षमता – 200 कार) 

 पुराना बस अड्डा पार्किंग – (पार्किंग क्षमता – 80 छोटे वाहन)

 काबुल हाउस – (पार्किंग क्षमता – 100 छोटे वाहन)

 पिक्चर पैलेस – (पार्किंग क्षमता – 100 छोटे वाहन )

 लण्ढौर रोड पार्किंग – (पार्किंग क्षमता – 60 छोटे वाहन ) 

 कैम्पटी रोड़ स्थित पार्किंग – पार्किंग क्षमता – 250 से 300 छोटे वाहन व 20 बड़े वाहन