देहरादून दिनाँक 25.12.2025 को नगर कीर्तन रूट का यातायात प्लान
नगर कीर्तन का समय 11.00 बजे से 17.00 तक
*देहरादून दिनाँक 25.12.2025 को गुरूद्वारा सभा करनपुर से आयोजित नगर कीर्तन के दृश्टिगत यातायात प्लान*
(नगर कीर्तन का समय 11.00 बजे से 17.00 तक )
*नगर कीर्तन का रूट-*
गुरूद्वारा करनपुर से – करनपुर बाजार- सर्वे चौक -रोजगार तिराहा -कनक चौक- ओरियण्ट चौक- घंटाघर – पलटन बाजार – दर्शनी गेट – आढत बाजार गुरूद्वारा।
नगर कीर्तन के गुरूद्वारा करनपुर से प्रस्थान करने पर डीएल कट राजपुर रोड / बैनी बाजार से वैश्य नर्सिंग होम की ओर ट्रैफिक नहीं भेजा जायेगा उक्त ट्रैफिक को करनपुर बाजार होते हुये भेजा जायेगा।
नगर कीर्तन के करनपुर बाजार में पहुँचने पर सर्वे चौक से करनपुर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को बैनीबाजार से डीएल रोड होते हुये भेजा जायेगा।
नगर कीर्तन के सर्वे चौक पहुचने पर बहल चौक से सर्वे चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को ग्लोब चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा। साथ ही क्रास रोड से सर्वे चौक जाने वाले ट्रैफिक को बुद्धा चौक की ओर कनक चौक से सर्वे चौक जाने वाले ट्रैफिक को सुभाष रोड होते हुये भेजा जायेगा।
नगर कीर्तन के रोजगार तिराहा पास करनें पर ईसी रोड के लिये ट्रैफिक सामान्य कर दिया जायेगा, ओरियण्ट चौक से कनक चौक जाने वाले ट्रैफिक को ग्लोब चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा, साथ ही बुद्धा चौक / पैसिफिक तिराहा से कनक चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को घंटाघर की ओर भेजा जायेगा।
नगर कीर्तन के ओरियण्ट चौक पास करने पर बहल चौक / ग्लोब चौक से घंटाघर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा, साथ ही कनक चौक से ओरियण्ट चौक की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं भेजा जायेगा।
नगर कीर्तन के घंटाघर पहुँचने पर बुद्धा चैक/दर्शनलाल चौक से घंटाघर जाने वाले ट्रैफिक को लैन्सडाउन चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा, साथ ही चकराता रोड से दर्शनलाल चौक जाने वाले ट्रैफिक को ओरियण्ट चौक होते हुये भेजा जायेगा।
नगर कीर्तन के पलटन बाजार में पुर्णतः प्रवेश करने पर सभी डायवर्जन प्वांइट से ट्रैफिक को सामान्य कर दिया जायेगा।
नगर कीर्तन के दर्शनी गेट से 50 मीटर पहले पहुँचने पर पटेलनगर मण्डी/लालपुल/बल्लीवाला से सहारनपुर चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा, साथ ही सहारनपुर चौक से आढत बाजार की ओर कोई भी ट्रैफिक नही भेजा जायेगा।
नगर कीर्तन के आढत बाजार गुरूद्वारा पहुँचने पर डायवर्ट ट्रैफिक को सामान्य कर दिया जायेगा।
*डायवर्ट / बैरियर प्वांइट*
1- बहल चौक
2- आराघर चौक
3- क्रास रोड तिराहा
4- बुद्धा चौक
5- ग्लोब चौक
6- दर्शनलाल चौक
7- पटेलनगर मण्डी
8- लालपुल तिराहा
9- बल्लीवाला चौक
10- सहारनपुर चौक
*उक्त नगर कीर्तन के दृश्टिगत समय 11:00 बजे से 13:00 बजे तक विक्रम / मैजिक हेतु डायवर्जन प्लान*
03 नम्बर के विक्रम/मैजिक को दून चौक से एमकेपी चौक होते हुये वापस किया जायेगा ।
05 ओर 08 नम्बर विक्रम/मैजिक को रेलवे स्टेशन गेट से वापस किया जायेगा ।
02 नम्बर विक्रम/मैजिक को सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस किया जायेगा ।
07 ओर 09 नम्बर विक्रम/मैजिक को बिन्दाल कट से वापस भेजा जायेगा ।
*नोट- दिनाँक 25.12.2025 को समय 11:00 बजे से 17:00 बजे तक ईसी रोड /राजपुर रोड/ सहारनपुर रोड के उपयोग से बचें यथासम्भव दुपहिया वाहन का प्रयोग करें, यातायात पुलिस द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन कर देहरादून पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करे धन्यवाद।*




