भूपेन्द्र लक्ष्मी
*भयमुक्त समाज हेतु पौड़ी पुलिस प्रतिबद्ध।*
*SSP पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद के थानों द्वारा 17 हिस्ट्रीशीटरों की परेड करायी गयी।*
वीडियो
*पुलिस पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोलती* है एवं निरन्तर उन पर निगरानी रखती है। साथ ही समय-समय पर उनको *भौतिक रूप से सत्यापित करने के लिये उनकी परेड़* करायी जाती है, ताकि उनको *अपने आचरण में सुधार लाने* तथा आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की *हिदायत दी जा सके*।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे* के निर्देशन में जनपद पुलिस *भयमुक्त एवं अपराध मुक्त समाज देने के लिये प्रतिबद्ध* है। जनपद में *आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर नकेल कसने,* हिस्ट्रीशीटरों एवं उनके परिचितों/रिस्तेदारों एवं सम्पर्क में रहने वाले व्यक्तियों के बारे में पूर्ण जानकारी रखने, *हिस्ट्रीशीटरों के आचरण/चाल-चलन एवं आपराधिक गतिविधियों/क्रियाकलापों के आधार पर उन्हें श्रेणीबद्ध करने* हिस्ट्रीशीटरों की *फाईलों की गहनता से अवलोकन* करने, उनकी प्रत्येक *गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने* के उद्देश्य से जनपद के *हिस्ट्रीशीटरों की परेड* कराने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में आज दिनांक 04.01.2023 को *थाना कोटद्वार पर-13, पौड़ी-02, देवप्रयाग एवं थाना सतपुली पर 01-01 (कुल-17) हिस्ट्रीशीटरों की विधि सम्मत व्यवस्था के अनुरूप परेड़* करायी गयी। परेड के दौरान सभी को *अपने आचरण में सुधार लाने* के साथ-साथ *आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने एवं मेहनत मजदूरी कर शान्तिपूर्वक अपना जीवन यापन* करने की हिदायत दी गयी साथ ही यह भी हिदायत दी कि अपने क्षेत्र के *आस-पास यदि किसी प्रकार की अपराध/अपराधी की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस* को दें।
भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं में उनके संलिप्त पाये जाने पर *कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने की भी चेतावनी* दी गयी। हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व परेड निरन्तर जारी है।