uttarpradesh

कांवड़ रूट पर हर 800 मीटर पर तीन पुलिसकर्मियों की रहेगी ड्यूटी

गाजियाबाद। गाजियाबाद में कांवड़ रूट पर पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 123 बीटों का निर्धारण किया है। प्रत्येक बीट में एक दारोगा और दो सिपाहियों की तैनाती रहेगी। प्रत्येक बीट के जिम्मे करीब 800 मीटर का दायरा होगा। 11 जुलाई से पुलिसकर्मियों की कांवड़ ड्यूटी शुरू हो जाएंगी।

पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड के मुताबिक, कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए लगातार तैयारी की जा रही है। मेरठ तिराहे पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम काम करेगा। पीआरवी भी रूट पर कई जगह तैनात रहेंगी।

इसके अलावा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जनपद में करीब 80 किमी का कांवड़ रूट है। इसकी निगरानी के लिए इस बार बीट व्यवस्था भी लागू की गई है। बीट व्यवस्था में पुलिसकर्मियों की तैनाती 24 घंटे रहेगी।

बताया गया कि बीट पर तैनात पुलिसकर्मियों को अपने क्षेत्र में सिर्फ 800 मीटर दायरे की ही निगरानी करनी है। इससे पुलिस कम समय में किसी भी सूचना पर रेस्पांस करेगी। 11 जुलाई से भारी वाहनों के लिए डायवर्जन भी लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद 17 जुलाई से हल्के वाहनों का डायवर्जन लागू होगा।

Related Articles

Back to top button