national

तीन दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

 रुड़की।  जमीनी के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में रुड़की के टोड़ा कल्याणपुर स्थित शंकरमठ आश्रम के संचालक स्वामी दिनेशानन्द भारती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।एक साल पहले स्वामी दिनेशानन्द ने अपने कार चालक समेत लोगों के साथ मिलकर हरियाणा निवासी व्यक्ति से जमीन के नाम पर ठगी की थी। पुलिस इसके तीन साथियाें की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। स्वामी दिनेशानन्द ने तीन दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी।

रुड़की कोतवाली में मुकदमा दर्ज

 

जिस जमीन पर वह अस्पताल बनवाना चाहते है। उस जमीन का स्वामी उन्हें जमीन नहीं बेच रहा है। उसने बताया था कि जमीन के मालिक से वह सस्ते दामों में उन्हें जमीन दिलवायेगा। इस जमीन को वह बाद में मोटे मुनाफा पर स्वामी दिनेशानन्द को बेच सकता है।

जोगेंद्र ने उन्हें स्वामी दिनेशानन्द और उनके कार चालक अजयराज से मिलवाया। दिनेशानन्द ने उसके माध्यम से जमीन खरीदने के नाम पर सतबीर को झांसे में लेते हुए दो लाख की टोकन मनी दे दी। इसके बाद जोंगेंद्र और अजयराज ने सतबीर को नूरहसन निवासी ग्राम गाधारोना कोतवाली मंगलौर को जमीन का मालिक बताते हुए मिलवाया।

 

झांसे में आये सतबीर से इन्होने नौ लाख रुपये टोकन मनी दे दी। इसके बाद बाकी की रकम बैनामा करने के दौरान देना तय हुआ। इसके बाद सतबीर के नाम बैनामा नहीं किया। सतबीर ने छानबीन की तो पता चला कि इन सभी ने मिलकर उसके साथ ठगी की है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही थी।

बुधवार की देर रात पुलिस ने इस मामले में दिनेशानन्द भारती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश कर दिया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

एहतियात के तौर पर तैनात किया भारी पुलिस बल

रुड़की: स्वामी दिनेशानन्द की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने एहतियात के तौर पर कोतवाली में पीएसी और आसपास के थानो से पुलिस बल तैनात किया था। पुलिस को आशंका थी कि स्वामी दिनेशानन्द की गिरफ्तारी को लेकर उनके समर्थक हंगामा कर सकते है लेकिन गिरफ्मतारी के बाद एक भी समर्थक वहां पर नहीं आया।

प्रेम चंद के इस्तीफे के बाद सीएम पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

रुड़की: कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद रुड़की में भाजपा जिला कार्यालय पर पहुंचकर स्वामी दिनेशानन्द ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। जिसे लेकर काफी चर्चाएं हुई थी।

डाडा जलालपुर विवाद में दिखाई थी आक्रमक शैली

रुड़की: 16 अप्रैल 2021 में भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जंयती की शोभायात्रा में बवाल हो गया था। जिसमें आगजनी तक हुई थी। इस मामले को लेकर स्वामी दिनेशानन्द ने डाडा जलालपुर गांव में जाकर आक्रमक शैली दिखाई थी। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने मामला शांत कराया था। दिनेशानन्द भारती काली सेना के प्रदेश संयोजक भी है।

धोखाधड़ी के दो मुकदमे पहले से है दर्ज

रुड़की: स्वामी दिनेशानन्द भारती पर गिरोह बनाकर ठगी करने के आरोप है। कोतवाली के प्रशिक्षु आइपीएस कुश मिश्रा ने बताया कि स्वामी दिनेशानन्द पर धोधाखड़ी से दो मुकदमे पहले से ही दर्ज है। उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी का एक मुकदमा वर्ष 2010 में हरियाणा तथा एक मुकदमा मंगलौर कोतवाली में वर्ष 2020 में भी दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *