
दोनों में एक किराना दुकानदार व दूसरा उसका दोस्त है। मारपीट के दौरान दिखाया असलाह अवैध था। पुलिस ने दोनों के पास से वारदात में प्रयुक्त कार व अवैध तमंचा बरामद किया। तमंचा रखने वाले उसके दोस्त पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है।
फेज तीन थाना पुलिस रेस्त्रा मालिक की शिकायत पर दोनों आरोपितों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से रविवार को दोनों को सेक्टर 68 से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दूबे ने बताया कि उनकी पहचान नोएडा सेक्टर 66 मामूरा गांव के टिंकू चौहान उर्फ टिवंकल व अजीत सिंह चौहान के रूप में हुई।
पूछताछ में बताया कि दोनों आपस में दोस्त हैं। टिंकू चौहान कुछ नहीं करता है। पैतृक संपत्ति के दम पर ही शौक पूरे करता है। उसकी किराना दुकानदार अजीत से दोस्ती है। दोनों खाने-पीने के शौकीन है। 10 जून की रात दोनों शराब पीने निकले थे। रेस्त्रा कर्मी के देरी से पानी लाने पर मारपीट की थी।
मामूरा गांव में ओंकार सिंह का रसोई एक्सप्रेस नाम से रेस्त्रा है। रेस्त्रा पर निखिल कुमार नामक युवक काम करता है। 10 जून की रात करीब सवा नौ बजे रेस्त्रा पर सफेद ब्रेजा कार आकर रुकी। उसमें सवार दो युवकों ने निखिल से पानी की बोतल मांगी थी। पानी लाने में देर करने पर दोनों ने अभद्रता करते हुए निखिल को पीटा था। ओंकार ने मामले में फेज तीन थाने में वाहन नंबर के आधार पर केस दर्ज कराया था।




