नशेड़ी बच्चे को बैठाकर चला रहा था वाहन,एसएसपी अजय सिंह ने वाहन रोक परिजनों को बुलाया, नशेड़ी गिरफ़्तार
*देहरादून दिनांक – 03/01/2026*
*जीवन अनमोल है, ऐसी गलती कभी न करें, जिससे जीवन भर पछताना पड़े*
*शहर में भ्रमण के दौरान तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले स्कूटी सवार को एसएसपी दून अजय सिंह ने रोका*
*वाहन चालक था नशे में, जो स्कूटी के आगे छोटे बच्चे को बैठाकर तेजी व लापरवाही से चला रहा था वाहन*
*बच्चे की सुरक्षा को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा तत्काल अन्य परिजनों को बुलाकर बच्चे को किया उनके सुपुर्द*
*नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, स्कूटी को किया सीज*
*वाहन चलाते समय यातायात नियमों का उल्लंघन कर नशे में इस प्रकार वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की जाएगी सख्त करवाई – एसएसपी देहरादून*
आज दिनाँक 03/01/2026 को राजपुर रोड पर एक स्कूटी सवार व्यक्ति अपनी स्कूटी के आगे एक छोटे बच्चे को बैठाकर स्कूटी को काफी तेज गति से चला रहा था, जिसे एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल रुकवाया गया तो उक्त स्कूटी चालक नशे की हालत में मिला, जिस पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा उक्त बच्चे को स्कूटी से नीचे उतारकर तत्काल मौके पर उक्त बालक के दादाजी को बुलवाया गया तथा बालक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया तथा मौके पर उक्त स्कूटी को सीज करवाते हुए चालक को शराब पीकर वाहन चलाने पर गिरफ्तार करवाया गया।




