national

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी ने न्यायालय में जमानत के लिए की याचिका दायर,आरोपी ने केस को बताया झूठा

इसी साल जनवरी महीने में सैफ अली खान के ऊपर उनके ही घर में हमला हुआ था जिसके चलते अभिनेता बुरी तरह से घायल हो गए थे। सैफ पर हमला करने के आरोप में शरीफुव इस्लाम शहजाद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया था। अब दो महीने बाद आरोपी ने जमानत के लिए याचिका दर्ज की है। जानिए इस बारे में।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई सत्र न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दायर की है। शरीफुल के वकील ने दावा किया है कि उनके मुवक्किल के खिलाफ दर्ज मामला पूरी तरह झूठा है।
कुछ महीने पहले सैफ अली खान पर हमला हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने शरीफुल को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि शरीफुल ने चाकू से सैफ अली खान और उनकी एक महिला कर्मचारी पर हमला किया था। इस घटना के बाद सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
शरीफुल ने अपनी जमानत याचिका में दावा किया है कि उसने कोई अपराध नहीं किया है और उसे इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है। उसके वकील ने अदालत को बताया कि पुलिस के पास उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है और प्राथमिकी में कई खामियां हैं। वकील ने यह भी कहा कि उनके मुवक्किल ने जांच में पूरा सहयोग किया है और उसे जमानत पर रिहा किया जाना चाहिए।
उनकी याचिका में कहा गया है, “एफआईआर बिल्कुल झूठी है और उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है।” उनके वकील ने यह भी तर्क दिया कि शहजाद अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और अगर उन्हें जमानत भी मिल जाती है तो भी वह सबूत के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे।
पुलिस ने अभी तक सैफ अली खान हमला मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं की है। उनका कहना है कि वे सभी सबूतों को इकट्ठा करने और मामले की गहन जांच करने के बाद ही चार्जशीट दाखिल करेंगे। यह मामला वर्तमान में बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है, लेकिन सत्र न्यायालय ने जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है। शरीफुल की जमानत याचिका पर अभी कोई फैसला नहीं आया है।
बता दें कि सैफ अली खान को 16 जनवरी की सुबह उनके मुंबई स्थित घर में एक घुसपैठिये ने चाकू मार दिया था। बताया गया कि रात करीब 2 बजे जब अभिनेता ने शोर सुना तो उनकी एक महिला कर्मचारी पर जेह के कमरे में हमला किया गया। इस पर सैफ ने बीच-बचाव किया और तभी हमलावर ने उन पर हमला कर दिया। बाद में एक्टर ने भी बयान दिया कि आरोपी चोरी के इरादे से घर में घुसा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *