national

दिल्ली के स्कूलों में एक बार फिर दहशत का माहौल,बम से उड़ाने की मिली धमकी

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में एक बार फिर दहशत का माहौल है। राजधानी के दो स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है, जिसके बाद स्कूल प्रशासन और दिल्ली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। यह धमकी नजफगढ़ और महरौली इलाके में स्थित दो अलग-अलग स्कूलों को प्राप्त हुई है।

धमकी भरा ईमेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। दिल्ली पुलिस ने दोनों स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बम निरोधक दस्ते और स्थानीय पुलिस टीमें स्कूल परिसरों की गहन जांच कर रही हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके।

कुतुब मीनार के पास महरौली स्थित सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस ने स्कूल खाली करा दिया। जांच के दौरान पुलिस को कुछ नहीं मिला।

Related Articles

Back to top button