ब्रेकिंग

देहरादून: तहसीलदार सदर ने विशेष वसूली अभियान में करोड़ों रुपए के आबकारी देय के बाकीदार को दबोच की वसूली, दो अन्य आबकारी देय और सर्वशिक्षा के बाकीदार की कुर्की के आदेश

भूपेन्द्र लक्ष्मी

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व देहरादून के निर्देशानुसार तहसीलदार सदर देहरादून के नेतृत्व में वसूली का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में दिनांक 18/3/2023 को राजस्व अमीन की टीम ने आबकारी देय के बाकीदार ललित कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी बालावाला को दो करोड़ 33 लाख की देनदारी में गिरफ्तार कर राजस्व बंदी गृह में निरुद्ध कर दिया फलस्वरुप बाकीदार से 12 लाख रुपए वसूल किए गए।
सर्वशिक्षा के बाकीदार शैलेंद्र चांदना के द्वारा लगभग 5 लाख रू जमा न करने पर कुर्की के आदेश जारी किए गए।
एक अन्य अभियान में अपर तहसीलदार देहरादून के नेतृत्व में आबकारी विभाग के बाकीदार निधि शर्मा निवासी पनास वैली से लगभग 1.50 करोड़ की वसूली में कुर्की के आदेश लेकर तामीली हेतु राजस्व टीम गई हुई है।
वसूली अभियान प्रथम टीम:तहसीलदार सोहन सिंह रांघड, अमीन गिरजा शंकर चतुर्वेदी,अशोक सिंह,विनोद सिंह और आशीष डोरा।
वसूली अभियान द्वितीय टीम:अपर तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, अमीन संजय आनंद, प्रेमलाल कोठारी, संतोष पाठक और सहज राम।