एक्सक्लूसिव

सुपर एक्सक्लुसिव:शराब के तलबगारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी

भुपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव के दिनांक 21 अगस्त 2020 के आदेशानुसार जनपद देहरादून क्षेत्रांगत अवस्थित विदेशी मदिरा की दुकानें पूर्वान्ह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक वह नगर निगम क्षेत्र की मदिरा की दुकानें पूर्वान्ह 10:00 से रात्रि 11:00 तक खोले जाने की अनुमति इन प्रतिबंधों के साथ जारी की गई है कि दुकानों के संचालन के समय कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार,उत्तराखंड शासन, प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना होगा । उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व उत्तराखंड एपिडेमिक डीसीसेस, कोविड-19 रेगुलेशन 2020 एपिडेमिक डीसीसेस, एक्ट 1897 एवं भारतीय दंड संहिता तथा अन्य अधिनियमों की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाही की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button