🔺 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की मैनुअल पुलिसिंग का दिखा कमाल- बाबा तरसेम सिंह हत्याकाण्ड में वांछित 25 हजार के ईनामी बदमाश बाबा अनूप सिंह को एसटीएफ ने थाना श्यामपुर क्षेत्र, हरिद्वार से किया गिरफ्तार।*
🔺 *तरसेम सिंह हत्याकाण्ड के पश्चात भूमिगत हुए इस अपराधी की तलाश में एसटीएफ ने कई राज्यों में की थी छापेमारी।*
🔺 *तरसेम सिंह हत्याकाण्ड में शामिल प्रमुख षड़यन्त्रकारियों में से एक है बाबा अनूप सिंह।*
🔺 *तरसेम सिंह हत्याकांड में उत्तराखंड पुलिस द्वारा की गई है, ये 10वीं गिरफ्तारी।*
*उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के द्वारा उत्तराखण्ड में विगत काफी समय से वांछित चल रहे ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे “विशेष अभियान” के अन्तर्गत ठोस कार्यवाही करने हेतु अपने मातहतों को कड़े दिशा-निर्देश दिये गये हैं जिसके अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपनी सभी टीमों को उत्तराखण्ड़ के ईनामी और गैंगस्टर पर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है* जिसके अनुक्रम में आज दिनांक 06-05-2025 को *एसटीएफ की टीम द्वारा* जनपद हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र से मुं.अ.सं. 83/24 धारा 120बी, 302, 34, 307 भादवि व 3/25 शस्त्र अधिनियम में थाना नानकमत्ता से वांछित ईनामी अपराधी अनूप सिंह पुत्र सरदार रामसिंह निवासी नवाबगंज थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम रतनपुरा पो0ऑ0 प्रेमनगर थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंह नगर जिस पर 25 हजार का ईनाम घोषित था, को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक 28/03/24 को डेरा कार सेवा श्री नानकमत्ता के डेरा प्रमुक जत्थेदार बाबा श्री तरसेम सिंह का कुछ व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिस सम्बन्ध में नामजद थाना नानकमत्ता जनपद ऊधमसिंह नगर में मु.अ.सं. 83/24 धारा 120बी, 302, 34, 307 भादवि व 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कराया गया था। उक्त मुकदमें में पूर्व में 09 अपराधी पकड़े गए थे तथा उनका साथी बाबा अनूप सिंह तभी से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर द्वारा 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
अनूप सिंह पुत्र सरदार रामसिंह निवासी नवाबगंज थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम रतनपुरा पो0ऑ0 प्रेमनगर थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंह नगर।
*गिरफ्तारी पुलिस टीमः-*
1. निरीक्षक अबुल कलाम
2. उ0नि0 यादविंदर सिंह बाजवा
3. उ0नि0 विद्या दत्त जोशी
4. अ0उ0नि0 संजय मेहरोत्रा
5. हे0का0 सजॅय कुमार
6. हे0का0 महेन्द्र नेगी
7. हे0का0 बृजेन्द्र चौहान
8. का0 मोहन असवाल
9. का0 गोविन्द बल्लभ