खुलासा

खुलासा: उत्तराखंड STF का आईएमए पासिंग आउट परेड ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के श्रीनगर यूनिट की गोरखा रेजिमेंट से भगोड़ा हुआ था घोषित

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

STF उत्तराखंड का आईएमए पासिंग आउट परेड ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के श्रीनगर यूनिट की गोरखा रेजिमेंट से भगोड़ा हुआ था घोषित

आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट एवं STF टीम द्वारा इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

वीडियों-

दिनांक 11 जून 2022 को STF टीम देहरादून और आर्मी इंटेलीजेंस टीम द्वारा आईएमए देहरादून के नजदीक से एक व्यक्ति जयनाथ शर्मा पुत्र उदयराज शर्मा नि. ग्राम अड़बढ़ाहा देवीपुर जिला को संदिग्ध अवस्था में देखने के उपरांत पूछताछ के लिए गोपनीय स्थान पर ले गए
उपरोक्त व्यक्ति भारतीय सेना के *लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी की फर्जी वर्दी धारण किए हुए था और आईएमए के पास पासिंग आउट परेड के समय देखा गया*

पूछताछ में उपरोक्त व्यक्ति का नाम जयनाथ जो पूर्व में सेना में पोस्ट पर नियुक्त था तथा *वर्ष 2017 में सेना द्वारा इसे भगौड़ा घोषित कर दिया था*

वह जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पूर्व में पोस्टेड था और इसका उपरांत वर्ष 2016 में नौकरी पर वापस न आने पर इसे आर्मी द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था

इस दौरान इसके द्वारा घर और अपने आसपास रहने वालो को बताया कि वो आईएमए में आफिसर की ट्रेनिग कर रहा है और इसके द्वारा कई लोगो को अपने आप को सेना का आफिसर बताकर सेना में भर्ती के नाम के रुपए लिए गए है।वर्तमान में उसने देहरादून में किराए का कमरा लिया हुआ था

उपरोक्त भगोड़ा कुछ वर्षो में कुछ आर्मी यूनिट में अपने फर्जी कार्ड के द्वारा घूम चुका है जिसमे वाराणसी यूनिट की पुष्टि अभी तक हो पाई है।

क्योंकि आज आईएमए की महत्वपूर्ण पासिंग आउट परेड थी और किसी प्रकार का व्याधान न हो इसलिए समस्त ऑपरेशन को अति गोपनीय एस टी.एफ. उत्तराखंड द्वारा सुबह से रखा गया था।

अभी तक की प्रारंभिक संयुक्त इंटेरोगेशन में कोई राष्ट्र विरोधी बात प्रकाश में नहीं आई है,जो जानकारी मिली उसपर टीम आगे कार्यवाही और सत्यापन करेगी।
संदिग्ध व्यक्ति के विरुद्ध थाने में विधिक कार्यवाही और मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है
*बरामदगी*
1. पैरा लेफ्टिनेंट आफिसर की सेना की वर्दी(लुधियाना से सिलवाई हुई)
2.पहचान पत्र
3.दो पहिया वाहन
4. फर्जी अधिकारी की मोहरे आदि
*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1. जयनाथ शर्मा पुत्र उदयराज शर्मा नि. ग्राम अड़बढ़ाहा देवीपुर जिला महाराजगंज,उत्तर प्रदेश

आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट एवं STF टीम द्वारा इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

1- निरीक्षक अबुल कलाम
2-उपनिरीक्षक यादविंदर सिंह बाजवा
3- हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश भट्ट
4- कांस्टेबल ब्रिजेंद्र
5- कांस्टेबल महेंद्र नेगी
*सयुक्त पूछताछ:*
आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट
देहरादून

Related Articles

Back to top button