ब्रेकिंग

बिगब्रेकिंग: स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की दिल्ली एनसीआर में दबिश देहरादून के थाना क्लेमेनटाउन के 30-30 हजार के दो ईनामी गिरफ्तार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की दिल्ली एनसीआर में दबिश देहरादून के थाना क्लेमेनटाउन के बुल्डोजर से मकान ढहाने वाले  तीस तीस हजार के दो ईनामी गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा 30-30 हजार के दो शातिर ईनामी अपराधियों को उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार।

थाना क्लेमनटाउन देहरादून में पंजीकृत मु0अ0सं0 8/22 धारा 395/397/448/452/447/427/323/506 भादवि में वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ़ से एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में निरीक्षक अबुल कलाम के नेतृत्व में वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीम को उत्तरप्रदेश व नई दिल्ली रवाना किया गया ।

जिनके द्वारा आज दिनांक 19/05/2022 को सुरागरसी व पतारसी करते हुए 30 -30 हजार के दो वांछित/शातिर ईनामी अपराधी 1. अमित यादव पुत्र बलराम यादव 2. सौरभ कपूर पुत्र नरेश कपूर को नोएडा एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया।

वीडियों-

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. अमित यादव पुत्र बलराम यादव निवासी गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश।
2. सौरभ कपूर पुत्र नरेश कपूर निवासी डालनवाला देहरादून।

पुलिस टीमः-
1. निरीक्षक श्री अबुल कलाम (एसटीएफ उत्तराखणड,देहरादून)
2. उ0नि0 यादविन्दर बाजवा (एसटीएफ उत्तराखणड,देहरादून)
3. हे0का0 वेदप्रकाश भट्ट (एसटीएफ उत्तराखणड,देहरादून)
4. का0 मोहन असवाल (एसटीएफ उत्तराखणड,देहरादून)
5. का0 महेन्द्र नेगी (एसटीएफ उत्तराखणड,देहरादून)
6. का0 दीपक चन्दोला (एसटीएफ उत्तराखणड,देहरादून)
.

Related Articles

Back to top button