ब्रेकिंग

UKSSSC पेपर लीक मामला पेपर का ब्लूप्रिंट बनने से लेकर छपने तक में कही लगी थी सेंध प्रिंटिंग और पैकिंग के दौरान की CCTV फुटेज का नही चला पता साजिश या लापरवाही?

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला अभियुक्त अभिषेक वर्मा तीन दिन की पीसीआर के बाद लखनऊ से वापस अभियुक्त को देहरादून जेल में किया दाखिल।
एसटीएफ द्वारा पीसीआर के दौरान महत्वपूर्ण कड़ियां जोड़ने का किया गया अथक प्रयास

प्रिंटिंग प्रेस जहा से पेपर लीक हुआ था उस स्थान का बारीकी से निरीक्षण किया गया और वहा काम करने वाले लोगो से गहनता से पूछताछ की गई तथा अभियुक्त से लैपटॉप,4 बैंक पासबुक ओर अवैध धन से खरीदी गयी कार के कागजात आदि हुए बरामद हुए।
साथ ही पूर्व एग्जामिनेशन कंट्रोलर यूकेएसएसएससी से भी गहनता से पूछताछ की गई ।

पेपर का ब्लूप्रिंट बनने से लेकर छपने तक में कही लगी थी सेंध,प्रिंटिंग और पैकिंग के दौरान की सीसीटीवी फुटेज का नही चला पता।
पुनः पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है एग्जाम से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों को एसटीएफ कार्यालय मामले की संवेदनशीलता और अन्य की संलिप्तता को देखते हुए इस केस में हो सकती कुछ और गिरफ्तारियां।

Related Articles

Back to top button