*एसएसपी देहरादून की टीम को मिली बड़ी सफलता, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश आये दून पुलिस की गिरफ्त में*
*रायवाला क्षेत्र में हुई ट्रक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 03 कुख्यात बदमाशों को दून पुलिस ने धरदबोचा*
*अभियुक्तो के कब्जे से रायवाला तथा गाजियाबाद से चोरी किये गए 02 ट्रक तथा घटना में प्रयुक्त KIA कार हुई बरामद*
*दोनों वाहनों को यमुनानगर हरियाणा ले जाकर बेचने की फिराक में थे अभियुक्त*
*गिरफ्तार अभियुक्त कुख्यात किस्म के है अपराधी, जो हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराधों को दे चुके है अंजाम*
*अभियुक्तो के विरुद्ध उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में गैंगस्टर एक्ट सहित हत्या, डकैती, व अन्य संगीन अपराधों के कई अभियोग है पंजीकृत,*
*वर्तमान में जमानत पर जेल से आये थे बाहर*
*थाना रायवाला*
दिनांक 04/04/2024 को बालेश्वर चौधरी पुत्र कालूराम निवासी वैदिक नगर -3 रायवाला द्वारा थाना रायवाला पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 03.04.2024 को उन्होंने अपना ट्रक आयशर, न0 UK17 CA 2215, रेलवे अन्डर पास वैदिक नगर -3 पर खडा किया गया था, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। प्राप्त तहरीर पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला पर मु0अ0स0 69/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत करवाया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए *स0पु0अ0/थाना प्रभारी रायवाला* के नेतृत्व में थाना रायवाला व एसओजी देहात की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजो को चैक करते हुए उत्तराखंड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराधियों की कुंडलिया खंगाली गई,व मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई, पुलिस द्वारा किए गए अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 08/04/2024 को पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से चोरी किए गए वाहनो को मोतीचूर के जंगल में छिपाये जाने की सूचना दी गई।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे जंगल के अन्दर पेडों व झाडियो की आड में छिपाकर रखे गए चोरी के 02 वाहनों ट्रक न0 UK17CA 2215 आयशर तथा ट्रक न0 UP14HT3618 टाटा के साथ घटना को अंजाम देने वाले 03 कुख्यात बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई KIA कार सँ0- UP14FJ 6498 बरामद हुई। बरामद 01 अन्य ट्रक के संबंध में अभियुक्तो से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त ट्रक संख्या UP14HT3618 टाटा को गाजियाबाद पिलखुआ से चोरी करना बताया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तो के विरुद्ध अवैध शस्त्र बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के तहत थाना रायवाला में अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार तीनो अभियुक्त कुख्यात अपराधी है, जिनके विरुद्ध उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में हत्या, डकैती व अन्य संगीन अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- मनव्वर उर्फ मोनू पुत्र तस्सवर नि0 सलाहपुर थाना रोहटा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र – 27 वर्ष
2- आकाश कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी धोगट पट्टी भोसाण थाना धोघट जिला बागपत उ0प्र0 उम्र- 25 वर्ष
3- फरीद पुत्र इरशाद निवासी सुजुडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र – 31 वर्ष
*पूछताछ का विवरण*
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया की उन तीनो के द्वारा अपनी KIYA कार न0 UP14FJ 6498 के माध्यम से पहले क्षेत्र की रैकी करते हुए ट्रक सं0 UK17CA 2215 आयशर को दिनांक 03-04/04/2024 की देर रात्रि में रायवाला रेलवे अण्डर पास हाईवे के निकट से टी – नुमा चाबी (मास्टर चाबी) से स्ट्राट कर चोरी किया था, जिसे पुलिस से बचने के लिए उनके द्वारा मोतीचूर फ्लाईओवर के पास अंदर जंगल में घनी झाड़ियां के बीच छुपाकर रखा था तथा दूसरे ट्रक UP14HT3618 को उनके द्वारा दिनांक 07/04/2024 को गाजियाबाद पिलखुवा से चोरी किया था, जिसे भी उनके द्वारा मौका देखकर मोतीचूर के जंगल मे छिपा दिया था, उक्त दोनों घटनाओं में पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी, जिस कारण वे तीनों आज उक्त दोनों ट्रकों को मौका पाकर रात्रि में यमुनानगर हरियाणा ले जाकर बेचने की फिराक में थे।
*अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास*
*1- अभियुक्त मनव्वर उर्फ मोनू*
1- मु0अ0स0 969/22 धारा 352/452/511/398 भादवि ,थाना लक्सर जनपद हरिद्वार
2- मु0अ0स0 991/22 धारा 307/332/333/336/353/420/398/120 बी भादवि, थाना -लक्सर जनपद हरिद्वार
3- मु0अ0स0 386/21 धारा 302/120 बी भादवि, थाना ट्रांसपोर्ट नगर मेरठ
4- मु0अ0स0 112/24 धारा 379 भादवि, थाना पिलखुवा, हापुड़, उ0प्र0
*2- अभियुक्त फरीद पुत्र इरशाद*
1- मु0अ0स0 311/13 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना नागल सहारनपुर उ0प्र0
2- मु0अ0स0 302/13 धारा 147/148/149/307/399/402 भादवि ,थाना नागल, सहारनपुर उ0प्र0
3- मु0अ0स0 112/24 धारा 379 भादवि, थाना पिलखुवा, हापुड़, उ0प्र0
*3- आकाश कुमार पुत्र ऋषिपाल*
1- मु0अ0स0- 88/21 धारा 411/414/413/465/25(b) भादवि , थाना बागपत, उ0प्र0
2- मु0अ0स0- 495/22 धारा 411/414 भादवि, थाना बागपत, उ0प्र0
3- मु0अ0स0- 878/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना बागपत उ0प्र0
4- मु0अ0स0- 10/21 धारा 147/148/323/504/506 आईपीसी, थाना बिनोली, बागपत उ0प्र0
5- मु0अ0स0 112/24 धारा 379 भादवि, थाना पिलखुवा, हापुड़, उ0प्र0
*(अभियुक्तो के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है)*
*बरामदगी का विवरण :-*
1- ट्रक न0 UK17CA- 2215 आयशर *( रायवाला क्षेत्र से चोरी)*
*(अनुमानित कीमत- 08 लाख रु0)*
2- ट्रक न0 – UP14HT-3618 टाटा *(गाजियाबाद पिलखुवा से चोरी)*
*(अनुमानित कीमत 12 लाख रु0)*
3- KIA कार न0 UP14FJ 6498 *(घटना मे प्रयुक्त)*
4- टी -नुमा चाबी *(मास्टर KEY)*
5- 03 अदद नाजायज चाकू
*पुलिस टीम*
1- जितेन्द्र चौधरी (I.P.S) थाना प्रभारी रायवाला
2- उ0नि0 विनय शर्मा, चौकी प्रभारी हरिपुरकलां
3- उ0नि0 आदित्य सैनी, एसओजी देहात
4- अ0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार, थाना रायवाला,
5- अ0उ0नि0 राजकुमार, कोतवाली ऋषिकेश
6- हे0का0 शहबान अली, थाना रायवाला
7- का0 अनित कुमार, थाना रायवाला
8- का0 सन्दीप छाबडी, थाना रायवाला
9- का0 नवनीत नेगी, एसओजी देहात
10- का0 मनोज कुमार, एसओजी देहात
11- का0 1720 सोनी कुमार, एसओजी देहात
12- का0 विरेन्द्र गिरी, एसओजी देहात