ब्रेकिंग

बिगब्रेकिंग: डीआईजी/एसएसपी देहरादून ने बड़ा कारण बताते हुए बदल दिया नेहरू कॉलोनी पुलिस चौकी का नाम देखिए अब क्या नाम होगा इस चौकी का

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून डीआईजी एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी द्वारा आज प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून को निर्देश जारी किए गए कि थाना नेहरू कॉलोनी अंतर्गत स्थित चौकी नेहरू कॉलोनी के नाम एक समान होने के फलस्वरूप दिनाँक- 31-3-2022 को आयोजित अपराध समीक्षा गोष्ठी के दौरान चौकी नेहरू कॉलोनी का नाम बदलकर उसके स्थान पर चौकी फ़व्वारा चौक रखने पर आपसी सहमति से विचार किया गया था। सर्व सहमति से चौकी नेहरू कॉलोनी का नाम बदलकर उसके स्थान पर चौकी फ़व्वारा चौक रखे जाने का निर्णय लिया गया है।
अतः उक्त संबंध में आपसे अपेक्षा की जाती है कि चौकी नेहरू कॉलोनी के नाम के स्थान पर चौकी फ़व्वारा चौक नाम परिवर्तित कर आमजनता में व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button