Religious

एसएसपी दून अजय सिंह ने पुलिस कर्मियों के संग मनाया जन्माष्टमी का पर्व

*दिनाँक – 17/08/2025*

*एसएसपी देहरादून ने पुलिस कर्मियों के संग मनाया जन्माष्टमी का पर्व*

*श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर परिवार के साथ पुलिस लाईन स्थित मंदिर में की विधिवत पूजा अर्चना*

*पुलिस परिवार की सुख समृद्धि की करी कामना*

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा पुलिस लाइन पहुँचकर पुलिस कर्मियों के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सपरिवार पुलिस लाइन मंदिर में विधिवत रूप में पूजा-अर्चना करते हुए पुलिस परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।

पर्व के अवसर पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सम्पूर्ण पुलिस परिवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएँ दी गयी तथा समाज में शांति, प्रेम और सौहार्द बनाए रखने तथा पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए पुलिस कर्मियों को प्रेरित किया।

पूजा अर्चना के पश्चात भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर सामूहिक आरती की गई तथा सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पूजा-अर्चना में भाग लिया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश, संयुक्त निदेशक विधि देहरादून व समस्त राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button