भारी बारिश में भी नशा तस्करों पर शिकंजा, SSP अजय सिंह ने संभाला मोर्चा
देहरादून: भारी बारिश में भी नशा तस्करों पर शिकंजा, SSP अजय सिंह ने संभाला मोर्चा
देहरादून, 14 जुलाई 2025: नशा तस्करी के खिलाफ देहरादून पुलिस ने अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है। भारी बारिश के बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय सिंह ने स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतरकर स्थिति का जायजा लिया। मलिन बस्तियों और संदिग्ध स्थानों पर नशे के कारोबार की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, SSP ने कोतवाली क्षेत्र की मद्रासी कॉलोनी और पटेलनगर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान SSP ने पुलिस अधिकारियों को नशा तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने मलिन बस्तियों, सुनसान स्थानों और खंडहरों में नशा करने वालों और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए नियमित चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया। इसके साथ ही, पूर्व में नशा तस्करी में शामिल रहे अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने और उनकी अवैध संपत्ति को चिह्नित कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।
SSP अजय सिंह ने कहा, “नशा तस्करी के खिलाफ हमारी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी। हम न केवल तस्करों को पकड़ेंगे, बल्कि उनके अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए उनकी संपत्तियों पर भी कार्रवाई करेंगे।”
देहरादून पुलिस इस अभियान के तहत संदिग्ध स्थानों पर नियमित चेकिंग कर रही है, ताकि नशे के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस सक्रियता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में नशे की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण होगा।




