विशेष

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की छात्रा का 7.5 लाख सालाना पैकेज में कैंपस प्लेसमेंट 30 कंपनियों ने पिछले एक माह में विश्वविद्यालय में चलाई प्लेसमेंट ड्राइव

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की छात्रा का
7.5 लाख सालाना पैकेज में कैंपस प्लेसमेंट
 30 कंपनियों ने पिछले एक माह में विश्वविद्यालय में चलाई प्लेसमेंट ड्राइव
 फार्मा, आई.टी., एजुकेशन, इंश्योरेंस सैक्टर में रोजगार के बेहतर विकल्प

देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। आई.टी., फार्मा, एजुकेशन, इंश्योरेसं की राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय 30 कंपनियों में विश्वविद्यालय के 67 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। विश्वविद्यालय की बीएससी एग्रीकल्चर की छात्रा समिष्ठा ध्यानी को एजुकेशन सैक्टर की अपग्राड कंपनी में 7.5 लाख सालाना पैकेज में कैंपस प्लेसमेंट के लिए चयन हुआ। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यू.एस. रावत ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कुलपति ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए व्यक्तित्व का विकास पर आधारित विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ मनीषा मैंदुली ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय की ओर से समय समय पर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाता है। आई.टी., फार्मा, एग्रीकल्चर, एजुकेशन, इंश्योरेंस व बैंकिंग सैक्टर में कंपनियों की ओर से अच्छी डिमांड आ रही है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कोर्स की जानकारी के साथ साथ वर्तमान में बाजार की मांग के अनुरूप खुद को ढालें। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में कंपनियों को कैंपस प्लेंसमेंट के दौरान रोजगारपरक व बाजार की मांग के अनुरूप जानकारी वाले छात्र-छात्राएं आसानी से मिल रहे हैं। यही कारण है कि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय कंपनियों के बीच कैंपस प्लेसमेंट के लिए पहली पसंद बनता जा रहा है।