ब्रेकिंग

266 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर दबोचा अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत ₹ 27 लाख

266 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर दबोचा अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत ₹ 27 लाख 

*हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

*CIU व पथरी पुलिस का कंबाइंड ऑपरेशन रहा बेहद सफल*

*स्मैक की बड़ी खेप के साथ दबोचा तस्कर*

*266 ग्राम अवैध स्मैक व इलैक्ट्रोनिक तराजू बरामद*

*अभियुक्त पूर्व में भी NDPS के मामले में जा चुका जेल*

*हरिद्वार के विभिन्न थानों में अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक मुकदमें*

*अंतरराष्ट्रीय मार्केट में स्मैक की कीमत लगभग ₹27 लाख*

*टीम अपना काम बखूबी कर रही है लेकिन नशा मुक्त समाज बनाने जनता का सहयोग भी जरूरी है:: एसएसपी हरिद्वार*

*थाना पथरी*

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा-निर्देशों के क्रम में पथरी पुलिस व CIU की संयुक्त टीम द्वारा अलावलपुर गांव के पास से अभियुक्त सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम को भारी मात्रा में *अवैध स्मैक (266 ग्राम) व इलेक्ट्रॉनिक तराज़ू के साथ दबोचा गया। स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹27 लाख है*

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम निवासी कासमपुर पथरी हरिद्वार

*बरामदगी*

266 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रोनिक तराजू

*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*

*1*- मु0अ0स0- 60/20

धारा-147, 323, 504, 506 भादवि थाना पथरी 

*2*- मु0अ0स0-700/22

धारा-147, 148, 149, 452, 323, 504, 506 भादवि थाना पथरी

*3*- मु0अ0स0-146/23 धारा- 147, 148, 149, 452, 323, 354, 504, 506 भादवि थाना पथरी

*4*- मु0अ0स0- 172/23

 धारा – 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पथरी

*5*- मु0अ0स0- 8/23

 धारा 8/21/27 बी एनडीपीएस एक्ट थाना कलियर

*6*- मु0अ0स0- 170/12

 धारा 395, 412 भादवि थाना रानीपुर

*7*- मु0अ0स0- 377/21

 धारा 115/120 बी भादवि थाना बहादराबाद

*8*- मु0अ0स0- 170/12

 धारा 395/412 भादवि थाना बहादराबाद 

*पुलिस टीम*

1- पथरी पुलिस 

2- सीआईयू टीम