एक्सक्लूसिव

विधायक मामला : महिला दारोगा पर समझौते हेतु दबाव का आरोप सीबीआई जाँच की मांग को जायेंगे हाईकोर्ट

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

भाजपा के विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देकर नेहरुकलोनी थाने की महिला दारोगा पर समझौता करने संबंधित गम्भीर आरोप लगाए हैं और साथ ही मुक़दमे के विवेचक को बदलने की भी मांग की हैं। डीआईजी/एसएसपी ने महिला की शिकायत पर थाना नेहरुकालोनी से जाँच हटाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के एसआईएस प्रकोष्ठ को ट्रांसफर कर दी हैं ।
अब बढ़ सकती हैं भाजपा विधायक महेश नेगी की मुश्किलें क्योंकि महिला के अधिवक्ता एसपी सिंह से जब इस संबंध में बात की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि 14 अगस्त को मेरी मुवक्किल को घर से पुलिस ने क्वारंटाइन का फार्म भरने के बहाने बुलाया गया और उस पर समझौते हेतु दबाव डाला गया और अब हम इस मामलें की सीबीआई से जाँच करवाने की मांग हेतु हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं ।
और दूसरी और विधायक की पत्नी ने भी दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के विरुद्ध नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी है कि महिला के विरुद्ध उनके द्वारा जो ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज करवाया था महिला द्वारा उस मुकदमे से संबंधित गवाहों को धमकाया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button