भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्र अनुराग तिवारी सीडीएस परीक्षा पास कर आईएमए के लिए चयनित
देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड सांइस के छात्र अनुराग तिवारी का आईएमए में चयन हुआ है। अनुराग विश्वविद्यालय में बीएससी 6 सेमेस्टर के छात्र हैं। अनुराग के आइ.एम.ए. में चयनित होने पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ दीपक साहनी, कुलपति डॉ उदय सिंह रावत, अध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं।
स्कूल आफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज की एसिसटेंट प्रोफेसर डॉ राशी भार्गव ने जानकारी दी कि अनुराग एक मेधावी छात्र हैं। उनके पिता सेना में नायक पद से सेवानिवृत हैं। अनुराग की स्कूली शिक्षा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, चेल, हिमाचल प्रदेश से हुई। अनुराग के पिता मनोज तिवारी वर्तमान आईटीसी होटल में सेवारत हैं, माता सीमा तिवारी गृहणी हैं। घर में सेना का अनुशासन व जज्बे का माहौल होने के कारण अनुराग बचपन से ही सेना में जाने का जज्बा रखते थे, हाल ही में अनुराग ने सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की और आईएमए में जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करने जा रहे हैं। एसजीआरआर विश्वविद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।