विशेष

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के सभागार में फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मेडिको लीगल अपेडेट के बारे में दी जानकारियां

भूपेन्द्र लक्ष्मी

फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मेडिको लीगल अपेडेट के बारे में दी जानकारियां
देहरादून: श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ में मेडिको लीगल अपडेट्स पर निरंतर चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रम आयोजन किया गया।
राज्य स्तरीय सीएमई में राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों व संस्थानों के डॉक्टरों व मेडिकल छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मेडिकल छात्र-छात्राओं व डॉक्टरों को चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े मेडिको लीगल एवम् ट्रामा से जुड़े दस्तावेजों को तैयार करने की वैधानिक विधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने चार्ट व मॉर्डल्स तैयार कर मैडिको लीगल की बारीकियों को संदेश के माध्यम से अभिव्यक्त किया। मेडिको लीगल के राष्ट्रीय एवम् अन्तराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने ऑनलाइन सीएमई में प्रतिभाग किया।

बुधवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ उदय सिंह रावत व एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ यशबीर दीवान ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ ललित कुमार वार्ष्णेय ने फॉरेंसिक मेडिसिन में मेडिको लीगल, ट्रॉमा की चोटें, चोटों से सम्मबन्धित बनने वाली कानूनी धाराओं के विस्तृत पक्ष को समझाया। चार्ट व मॉर्डल्स प्रतियोगिता का प्रथम अक्षिला देसवाल, पलक एरोन, गरिमा गुप्ता एवम् शौर्य वशिष्ट एवम् अनुष्का बर्नवाल को पुरस्कृत किया गया। सीएमओ को सफल बनाने में फारेंसिक मेडिसन के डॉ अनुज, डॉ शाह आलम का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज उप प्राचार्य डॉ राजीव आचार्य, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कलसचिव डॉ आर.पी. सिंह, डॉ एम.ए. बेग, डॉ निधि जैन, एसोसिएट प्रोफेसर दून मेडिकल कॉलेज डॉ नीरज कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर दून मेडिकल कॉलेज डॉ विवेक, प्रोफेसर एवम् विभागाध्यक्ष एफएमटी हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ डॉ संजय दास, एसोसिएट प्रोफेसर एम्स ऋषिकेश, डॉ आशीष, प्रोफेसर एवम् विभागाध्यक्ष एफएमटी वीसीएसजीजीएमएसआरआई श्रीनगर डॉ पुष्पेंद्र सिंह आदि ने प्रतिभाग किया। सीएमई को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के फोरंसिक मेडिसिन विभाग के डॉ ललित वार्ष्णेंय,डॉ अनुज गुप्ता व डॉ शाह आलम के द्वारा आयोजित किया गया।