होली के मौके पर दिल्ली-मुंबई से पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में टिकटों की किल्लत ने यात्रियों के उत्साह पर पानी फेर दिया है। दिल्ली-मुंबई से पूर्वांचल के जिलों और बिहार की ओर जाने वाली 24 ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी हो गई है। ऐसे में यात्रियों को बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। होली के लिए 57 विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं लेकिन उनमें भी कन्फर्म टिकट नहीं हैं।
दादानगर औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले पटना के राजेश होली पर गांव जाने के लिए मंगलवार को टिकट बुक कराने पहुंचे तो पता चला कि किसी भी गाड़ी में स्लीपर व वातानुकूलित श्रेणी में उपलब्धता नहीं है। बेचारे मायूस होकर लौट गए। बोले-अब बस से ही जाएंगे या फिर सामान्य श्रेणी का टिकट लेकर भीड़ के बीच परेशानी उठाते हुए यात्रा करेंगे। इसी तरह गोरखपुर जाने के लिए टिकट लेने आए पनकी में काम करने वाले श्रमिक देवेंद्र के हाथ भी मायूसी लगी।
कुछ ऐसे ही, होली के रंगों से सराबोर होने को बिहार, पूर्वांचल के जिलों में स्थित जन्मभूमि जाने के लिए दिल्ली-मुंबई की ट्रेनों में यात्रियों की सुगम यात्रा में रेलवे का ‘ब्रेक’ लग गया है। कारण, दिल्ली-मुंबई से पूर्वांचल के जिलों, बिहार की ओर जाने वाली 24 ट्रेनों में प्रतीक्षा लंबी हो गई है।
अब 57 होली विशेष ट्रेनें ही उनके लिए गंतव्य तक पहुंचने का सहारा हैं। कानपुर सेंट्रल, गोविंदपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपर, बुंदेलखंड के रास्ते पूर्वांचल के गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, बिहार, बंगाल, झारखंड की ओर जाने वाली ट्रेनें मार्च की शुरुआत से ही फुल है।
मंगलवार को इनकी स्थिति और खराब दिखी। कन्फर्म टिकट न मिलने से दादा नगर, पनकी, जाजमऊ, फजलगंज समेत दूसरे औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले बाहरी श्रमिकों, कर्मियों को बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट नहीं हैं।
बुकिंग करा लेने वाले भी परेशान हैं। कारण, नई नियमावली के तहत 60 दिन पहले ही टिकट बुकिंग करा सकते हैं। इससे होली के दौरान अचानक टिकट बुकिंग बढ़ने से तमाम लोग फंस गए।
होली को लेकर घर जाने वाले यात्रियों के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। मंगलवार को सेंट्रल स्टेशन से बिहार, पूर्वांचल के जिलों की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में स्लीपर से सामान्य श्रेणी के कोचों में क्षमता से अधिक यात्री बैठे दिखे। कई बार प्लेटफार्म पर ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों ने धक्कामुक्की तक की। आरपीएफ व जीआरपी टीमें मुस्तैदी से डटी रहीं। भीड़ बढ़ने की आशंका में प्लेटफार्म में रस्सा लगाकर नियंत्रण करने के साथ ही पीएसी, क्यूआरटी भी लगाई गई है।
दिल्ली से गोरखपुर की बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर विशेष, नई दिल्ली विशेष ट्रेन में प्रतीक्षा सूची 115 तक है। मुंबई से कुशी नगर एक्सप्रेस, एलटीटी गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस में भी कन्फर्म टिकट नहीं हैं।
मुंबई से पटना की ट्रेनों में भी समस्या है। दिल्ली से बिहार की महानंदा एक्सप्रेस, नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल में 230 तक की लंबी प्रतीक्षा सूची है।