Accident

छत्तीसगढ़ में चौंकाने वाली खबर,CRPF के एक जवान की बिजली के झटके लगने से हो गई मौत

छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। CRPF के एक जवान की बिजली के झटके लगने की वजह से मौत हो गई। इस मौत से पूरी बटालियन में तहलका मच गया। घायल जवान को फौरन अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इलाज के दौरान उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। पुलिस मामला दर्ज करके घटना की जांच कर रही है।

 छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक जवान की करंट लगने से मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के जवान को कैंप में अचानक बिजली के झटके लगे। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
यह घटना सोमवार की है। CRPF की 195वीं बटालियन के जवान सुजॉय पाल को कैंप में ही करंट लग गया। बिजली के झटके इतने तेज थे कि सुजॉय तुरंत ही बेसुध हो गया। CRPF के अन्य जवान सुजॉय को फौरन अस्पताल लेकर भागे। हालांकि, सुजॉय ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
बिजली के झटके लगने के बाद सुजॉय को गंगालूर के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया था। सुजॉय का कुछ देर इलाज चला। मगर डॉक्टर उसे बचाने में नाकाम रहे। सुजॉय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं पोस्टमार्टम होने के बाद उसके शव को उसके पैतृक घर पश्चिम बंगाल भेज दिया गया।
सुजॉय पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले का रहने वाला था। सुजॉय की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। वो बिजली के झटकों की चपेट में कब और कैसे आया? पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने मामला दर्द करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ का बीजापुर नक्सल प्रभावी क्षेत्रों में से एक है। इन इलाकों में भारी संख्या में CRPF तैनात रहती है। खासकर बीजापुर समेत बस्तर के दक्षिणी हिस्से में नक्सली काफी एक्टिव हैं। केंद्र सरकार ने भी नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए इलाके में ऑपरेशन शुरू किया है। इसी ऑपरेशन के मद्देनजर CRPF के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *