national

शिवकुमार ने हाईकमान से सीएम पद का मांगा आश्वासन

नई दिल्ली। कर्नाटक कांग्रेस में अंदरूनी कलह थमती नहीं दिख रही है। राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने से साफ इनकार कर दिया है। हाल ही में शिवकुमार दिल्ली की दो दिवसीय यात्रा से बेंगलुरु लौटे हैं। माना जा रहा है कि शिवकुमार के इस कदम ने कर्नाटक में सियासी लड़ाई तेज कर दी है।

पार्टी आलाकमान ने किया समर्थन

सीएम सिद्दरमैया के गुट के लोग डीके शिवकुमार को हटाने की मांग उठा रहे हैं। उनका कहना है कि एक व्यक्ति को एक ही पद मिलना चाहिए। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक दिल्ली में डीके शिवकुमार ने पार्टी आलाकमान को बता चुके हैं कि सीएम पद का आश्वासन नहीं मिलने तक वे प्रदेश अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ेंगे। इस पर हाईकमान ने फिलहाल उनका समर्थन करने की बात कही है।

सिद्दरमैया गुट को मिला ये मैसेज

अखबार ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि पार्टी हाईकमान ने सिद्दरमैया और उनके गुट के मंत्रियों को बता दिया है कि जिला और तालुक पंचायत चुनाव तक कर्नाटक राज्य कांग्रेस इकाई में कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा। इससे साफ है कि डीके शिवकुमार अभी प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे।

भाजपा महंगाई की पितामह: डीके शिवकुमार

कृष्णा नदी जल मुद्दे पर बैठक बुलाने की मांग

दिल्ली दौरे पर शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने सिंचाई और नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने कृष्णा नदी जल मुद्दे पर महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की बैठक बुलाने पर सहमति जताई है। हम जानते हैं कि कावेरी जल मुद्दे पर तमिलनाडु सहयोग नहीं करेगा और अब केवल न्यायालय ही एकमात्र रास्ता है।

महंगाई के खिलाफ भाजपा मुखर
कर्नाटक भाजपा ने दूध, डीजल, पेट्रोल, कचरा उपकर और बढ़ती कीमत पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 3 अप्रैल को कर्नाटक के नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने कांग्रेस सरकार की नीतियों, मंहगाई और जनता पर लगाए गए टैक्स की तीखी आलोचना की थी। सीटी रवि समेत कर्नाटक भाजपा के नेताओं ने बेंगलुरु में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *