विशेष

एसजीआरआर संस्थानों में सादगी के साथ मनाया गया गणतन्त्र दिवस समारोह श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी प्रदेश व देशवासियों को दी शुभकामनाएं

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

एसजीआरआर संस्थानों में सादगी के साथ मनाया गया गणतन्त्र दिवस समारोह
 कोरोना वायरस संक्रमण के चलते श्री दरबार साहिब व एसजीआरआर विश्वविद्यालय में लघु स्वरूप में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय सहित एसजीआरआर के विभिन्न संस्थानों में इस वर्ष गणतन्त्र दिवस समारोह बेहद सादगी के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) व कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए बेहद लघु स्वरूप में कार्यक्रम आयोजित हुए।
श्री दरबार साहिब परिसर में श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सुबह 9ः00 बजे ध्वजारोहण किया। इस राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी प्रदेश व देशवासियों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के अन्तर्गत श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यू.एस.रावत ने प्रांगण में सुबह 9ः30 बजे ध्वजारोहण किया। कुलपति ने अपने सम्बोधन में देश की गणतन्त्र में अमर बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पर भी प्रकाश डाला। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज के प्राचार्य डॉ यशबीर दीवान ने सभी डॉक्टरों, फेकल्टी सदस्यों व स्टाफ को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ दीपक साहनी, डॉं0 ललित कुमार वार्ष्णेय, मनोज तिवारी, डॉं0 कुमुद सकलानी, डॉं0 अलका चौधरी, डॉं0 अरूण कुमार, डॉं0 कंचन जोशी सहित सीमित संख्या में फेकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button