national

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मांगी 2 करोड़ की फिरौती

नई दिल्ली। एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने दो करोड़ रुपये फिरौती की मांग की है। धमकी देने वाले ने मुंबई पुलिस को मैसेज भेजा है। मुंबई ने इस मामले पर शिकायत दर्ज कर ली है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि धमकी किसने दी है।जीशान को धमकी देने वाला नोएडा से हुआ गिरफ्तार

मंगलवार को ही NCP यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी को फोन से धमकी मिली थी। धमकी देने वाले आरोपी ने फोन पर सलमान खान का भी जिक्र किया था। इस इस मामले में मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 वर्षीय एक युवक को सेक्टर 92 से मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। 

मुंबई पुलिस ने मोहम्मद तैय्यब को गिरफ्तार किया है। पुलिस, लड़के को ट्रांजिट रिमांड पर लेने की व्यवस्था कर रही है। आरोपित मोहम्मद तैय्यब उर्फ गुरफान मूल रूप से बरेली का रहने वाला है, अभी दिल्ली में रह रहा था।

Related Articles

Back to top button