national

सचिन ने पत्नी और बेटी के साथ किया मतदान; जनता से की खास अपील

नई दिल्ली।महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर  ने मुंबई में आज सुबह अपने परिवार के साथ मतदान किया। 20 नवंबर को तेंदुलकर सुबह सवेरे पोलिंग बूथ पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी वाइफ अंजलि और बेटी सारा नजर आई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में सचिन तेंदुलकर मतदाताओं से आगे बढ़कर वोट देने की अपुील भी करते दिखे। मतदान के बाद सचिन, अंजलि और सारा ने अपनी स्याही लगी उंगली भी दिखाईं। इसका वीडियो भी सामने आया है।

Sachin Tendulkar ने वोट डालने के बाद जनता से की खास अपील

दरअसल, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर मुंबई के बांद्रा वेस्ट सेंटर पर वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर भी नजर आईं। सचिन को देखकर फैंस उनसे मिलने के लिए बेताब नजर आए।इस दौरान वोट डालने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए सचिन ने कहा कि मैं पिछले कुछ समय से ECI (भारत के चुनाव आयोग) का प्रतीक रहा हूं। मैं जो संदेश दे रहा हूं, वह है वोट देना। यह हमारी जिम्मेदारी है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे बाहर आकर वोट करें।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर चुनाव आयोग (इलेक्शन कमीशन) के ‘नेशनल आइकन’ हैं। सचिन तेंदुलकर के अलावा कई बॉलीवुड एक्टर्स और फिल्म निर्माताओ ने भी आज सुबह मुंबई में मतदान किया, जिसमें फरहान अख्तर और जोया अख्तर को भी बांद्रा के एक मतदान केंद्र पर वोट डालते हुए जाते हुए देखा गया, जिसके बाद उन्होंने भी गर्व से अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाई।