आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिन पहले आरआरबी की वेबसाइट्स पर उपलब्ध कराएं जाएंगे। परीक्षार्थी पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स दर्ज करने के बाद इस प्रवेश पत्र को प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे। परीक्षार्थी इसस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र एक अनिवार्य दस्तावेज है। एडमिट कार्ड के बिना सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से आरपीएफ कॉनस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 2 से 20 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह डेट्स टेंटेटिव हैं। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। सीबीटी टेस्ट में अभ्यर्थियों से 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक अंक का होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होंगी। एक गलत उत्तर देने पर⅓ अंक काट लिया जाएगा। हालांकि, परीक्षा में अनुउत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक काटा नहीं जाएगा।
सीबीटी पास करने वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों में शामिल होना होगा, जिसमें
आरआरबी ने कहा है कि, परीक्षा शहर की जांच करने के लिए एग्जाम सिटी स्लिप का लिंक परीक्षा से 10 दिन पहले लाइव कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा शहर सूचना पर्ची प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डिटेल्स, जैसे आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल एंटर करनी पड़ सकती है। इसके बाद, परीक्षा शहर सूचना की पर्ची पोर्टल पर प्रदर्शित हो जाएगी।
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि, परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी लेकर जरूर आएं। इसके तहत, अभ्यर्थी ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड या फिर पासपोर्ट में से भी कोई भी एक दस्तावेज लेकर आएं। बिना वैलिड फोटोआईडी के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एग्जाम से जुड़े निर्देश की जानकारी हॉल टिकट में उपलब्ध कराई जाएगी, अभ्यर्थी प्रवेश पत्र से इसे चेक कर सकेंगे।