ब्रेकिंग

DIG गढ़वाल रेंज कार्यालय से मैदानी जिलों में रहने की पात्रता पूरी कर रहे एसआई/निरीक्षकों के संबंध में मांगी गयी सूचना, IG कार्मिक द्वारा 17 जून 2022 को ट्रांसफर के संबंध में संशोधित नीति निर्धारित की गयी

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

लोक सूचना अधिकारी डीआईजी गढ़वाल रेंज कार्यालय देहरादून से पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक उत्तराखंड ए.पी. अंशुमान द्वारा 17 जून 2022 को “निरीक्षक,उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के स्थानांतरण के संबंध में संशोधित नियमावली जारी की गई हैं।

उसके अनुसार लोक सूचना अधिकारी डीआईजी गढ़वाल रेंज कार्यालय देहरादून से जिला देहरादून एवं जिला हरिद्वार के जितने भी थानाध्यक्ष एवं प्रभारी निरीक्षक मैदानी जिलों में रहने के लिए पात्रता पूरी कर रहे हैं उनके संबंध निम्नलिखित बिंदुओं की सूचना जनहित में विभागीय प्रमाण सहित मांगी गई हैं।

1. यह कि पुलिस मुख्यालय की 17 जून 2022 की नियमावली (संलग्न) के अनुसार जिला देहरादून एवं जिला हरिद्वार के जितने भी थानाध्यक्ष एवं प्रभारी निरीक्षक मैदानी जिलों में रहने के लिए पात्रता पूरी कर रहे हैं उनके नाम ,जन्मतिथि,भर्ती तिथि तथा जिलों में तैनाती की तिथि प्रत्येक थानाध्यक्ष एवं प्रभारी निरीक्षक के क्रमानुसार विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए।

2. यह कि जिला देहरादून एवं जिला हरिद्वार के थाना,कोतवालियों एवं चौकियों में नियुक्त थानाध्यक्ष एवं इंस्पेक्टरों की 01 जनवरी वर्ष 2010 से लेकर 01 जुलाई वर्ष 2022 तक की तैनाती का समस्त विवरण कितने समय पहाड़ी क्षेत्रों एवं कितना समय मैदानी क्षेत्रों में नियुक्त रहे प्रत्येक के क्रमानुसार विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए।

3. यह कि जिला देहरादून एवं हरिद्वार के वर्ष 2021 में जितने भी एसओ/इंस्पेक्टर पहाड़ पोस्टिंग में जा रहे थे उनके नाम एवं तैनाती स्थल की विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए।

4. यह कि गढ़वाल रेंज में जिन एसओ/इंस्पेक्टर की पोस्टिंग रोकी गयी हैं, उनके नाम पदनाम तैनाती तथा उन्हें जिस आदेश,नियमों या आधार के तहत रोका गया विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए।

5. यह कि वर्ष 2021 में एसओ/एसएचओ की ट्रांसफर लिस्ट विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए।

6. यह कि जिला देहरादून एवं जिला हरिद्वार के जिन एसओ/इंस्पेक्टरों की वर्ष 2021 एवं 2022 में पहाड़ पोस्टिंग रुकी उन एसओ/इंस्पेक्टरों नाम तैनाती तथा उनके द्वारा पोस्टिंग रुकने हेतु जो प्रार्थनापत्र दिए गए उनकी सत्यप्रतिलिपि विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए।

7. यह कि जिला देहरादून एवं जिला हरिद्वार में जितने एसओ/इंस्पेक्टरों पोस्टेड हैं उनमें से जितने भी पुलिस मुख्यालय की 17 जून 2022 की नियमावली के अनुसार सही पोस्टेड हैं तथा कितनों की नियमावली के अनुसार पहाड़ पोस्टिंग होनी चाहिये उन एसओ/इंस्पेक्टरों की सूची उपलब्ध करवाए समस्त सूचनाएं विभागीय प्रमाण सहित उपलब्ध करवाए।

Related Articles

Back to top button