ब्रेकिंग

लाखों रु वेतन लेने वाले 4 कार्मिकों के वेतन पर लगी रोक, रु 1 करोड़ से अधिक वेतन की तत्काल होगी रिकवरी

मुख्य कोषाधिकारी साइबर कोषागार ने दिनांक 20 जून 2023 को आपदा प्रबंधन विभाग के आहरण वितरण अधिकारी, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, सचिव वित्त और निदेशक कोषागार को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि 12 जून 2023 को वरिष्ठ भाजपा नेता रविन्द्र जुगरान ने शिकायत की थी कि आपदा प्रबंधन विभाग में वर्ष 2016 में गैरविधिक रुप से नियमित किए गए 4 कार्मिकों मोहन सिंह राठौर, गोविंद सिंह रौतेला, भूपेंद्र भैसोड़ा और घनश्याम टम्टा जिनको कि नियमित होने की तिथि से ही गलत वेतनमान और अधिक वेतन निर्गत किया जा रहा है। 

मुख्य कोषाधिकारी ने अपने पत्र में लिखा है कि रविन्द्र जुगरान की शिकायत और साक्ष्यों के आधार पर तत्काल प्रभाव से संबंधित चार कार्मिकों के वेतन पर रोक लगा दी गई है। 

अपने पत्र में मुख्य कोषाधिकारी ने यह भी लिखा है कि यदि वेतन गलत निर्गत किया जा रहा है तो यह आपदा प्रबंधन विभाग के आहरण वितरण अधिकारी की जिम्मेदारी है, आहरण वितरण अधिकारी द्वारा ऑनलाइन वेतन निर्गत किए जाने के समय एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाता है जिसमें उनके द्वारा यह स्पष्ट किया जाता है कि कार्मिकों को निर्गत किये गये वेतन की उन्होंने जांच की है और वह सही है।

मुख्य कोषाधिकारी ने अपने पत्र में लिखा है कि इस प्रकरण की तत्काल जांच करवाई जाए और संबंधित कार्मिकों को वेतन में दिए गए 01 करोड़ रुपय अधिक वेतन की तत्काल इनसे रिकवरी की जाए, तब तक के लिए इन कार्मिकों का वेतन निर्गत नहीं किया जा सकेगा।

इस प्रकरण की जांच अब शासन के द्वारा करवायी जानी है अब देखते हैं सरकारी धन के दुरुपयोग के इस प्रकरण की शासन कितनी जल्दी और गंभीरता से जांच करवाता है।