विशेष

बधाई: डांसर,एक्टर राघव जुयाल के भाई यशस्वी जुयाल की आईपीएस रचिता जुयाल संग सगाई

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून: डांसर और एक्टर राघव जुयाल के छोटे भाई यशस्वी जुयाल की सगाई मसूरी में राज्यपाल की एडीसी रचित जुयाल से हुई, सगाई समारोह में पारिवारिक मित्रों के अलावा मुंबई से कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई।
राघव जुयाल डांस इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है। वह एक भारतीय डांसर, कोरियोग्राफर और टेलीविजन होस्ट हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है तथा यशस्वी जुयाल पेशे से एक फिल्म निर्माता हैं।
राघव जुयाल एक मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उनका जन्म वकील दीपक जुयाल और उनकी पत्नी अलका बख्शी जुयाल के घर हुआ।

Related Articles

Back to top button