एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड एसटीएफ ने किया इंटरनेशनल कॉल सेंटर का करोड़ो के ट्रांस्जेक्शन के साथ पर्दाफ़ाश 5 गिरफ़्तार लाखों बरामद

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

देहरादून के थाना वसंत विहार छेत्र में SPECIAL TASK FORCE की रात भर चली कार्यवाही में इंटरनेशनल कॉल सेन्टर का भंडाफोड़ यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के सीनियर सिटीजन्स को बनाते थे निशाना,22 कम्प्यूटर उपकरण आदि के साथ दिल्ली के 4 और 1 अन्य को गिरफ़्तार किया गया साथ ही चार लाख से ज्यादा कैश बरामद और करोड़ो के ट्रांस्जेक्शन का भी पता चला हैं अभी भी कार्यवाही चल रही हैं।


एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह द्वारा बताया गया कि अभी कार्रवाही जारी है ओर बड़े खुलासे से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button