भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
PUBG गेम को कोरिया की एक कम्पनी PUBG Corporation ने तैयार किया हैं और पब्जी गेम को डिवेलप करने वाली कंपनी पबजी कॉर्पोरेशन ने चीन की टैसेंट गेम्स से नाता तोड़ने का फैसला कर लिया है पबजी कॉर्पोरेशन ने इसकी जानकारी दी हैं ।
दरअसल, 2 सितंबर को केंद्र सरकार ने देश में पबजी मोबाइल समेत 118 चाइनीज ऐप पर बैन लगाया था, जिसके बाद पबजी कॉर्पोरेशन ने यह फैसला लिया है और बैन के बाद पबजी मोबाईल बनाने वाली कंपनी Tencent Games ने कहा था कि वह भारत में अपने ऐप की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत करेगी, वहीं अब इस बैटल रॉयल गेम के डेवलपर पबजी कॉर्पोरेशन ने देश में Tencent Games से इसका संचालन लेने का फैसला किया है । पबजी कॉर्पोरेशन ने कहा हैं कि वह भारत में पबजी गेम की पूरी जिम्मेदारी खुद लेगा और फैन्स को नए अनुभव देने पर काम करेगा ।
केंद्र सरकार ने देश में पबजी मोबाइल समेत 118 चाईनीज ऐप पर बैन लगाया था । केंद्र ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए इन एप्स पर प्रतिबंध लगाया है, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी को ऐसी रिपोर्ट मिली थी कि ऐंड्रॉयड और IOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध ये मोबाइल ऐप यूजर्स का डेटा चोरी कर रहे हैं और यह डेटा देश से बाहर स्थित सर्वर पर अवैध रूप से पहुंचा रहे हैं ।