पीलीभीत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नव वर्ष मनाया जा रहा है, पहला दिन है। आज से नवरात्र भी शुरू हो गया, शक्ति की उपासना हो रही है। ऐसे समय में इतनी बड़ी रैली अपने आप में अजूबा है। शक्ति स्वरूपा माताएं, बेटियां हमें आशीर्वाद दे रही हैं।
पीएम ने कहा, सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत आज दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजी। दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया, हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए। अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के ग्रंथों को पूरी श्रद्धा से भारत लाए और ये सब आपके एक वोट की ताकत से हुआ है।