ब्रेकिंग

पुलिस ने रू साढ़े चार लाख की 45 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

भूपेन्द्र लक्ष्मी
पुलिस ने रू साढ़े चार लाख की 45 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

*पौड़ी पुलिस ने पकड़ी लगभग रू0 4.5 लाख की अवैध शराब।*

*45 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार।*

*शराब माफियाओं पर टूटा टीम श्वेता चौबे का कहर|*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे* द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम, *बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने*, अवैध मादक पदार्थों की *खरीद फरोख्त करने* वालों के विरूद्ध *प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही* करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव एवं निरीक्षक मो0 अकरम के नेतृत्व में आज दिनाँक 08.02.2023 को *कोतवाली कोटद्वार पुलिस व सी0आई0यू0 टीम* द्वारा दौराने चैकिंग *मटिलायी काण्डाखाल* के पास से *अभियुक्त अविनाश कण्डवाल को वाहन संख्या UK12 CB-0368 पिकअप में कुल 45 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार* किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर सुसंगत धाराओं में नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपीलः-*

यदि किसी व्यक्ति को *नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त* होती है, कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या *कोई व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा* कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का *नाम गुप्त* रखा जायेगा।

*अभियुक्त का नाम पताः-*
➡️ अविनाश कण्डवाल (उम्र-26 वर्ष) पुत्र भास्करानन्द कण्डवाल, निवासी ग्राम- बडैथ, पट्टी- लंगूर, थाना-कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल

*पंजीकृत अभियोगः-*
➡️ मु0अ0सं0-36/2023, धारा-60/72 आबकारी अधिनियम

*बरामद माल का विवरणः-*
➡️ कुल 45 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (20 पेटियों में कुल 956 पव्वे, 10 पेटियों में कुल 238 अद्दे, 10 पेटियों में कुल 118 बोतल SOULMATE BLACK SPECIAL WHISKY व 5 पेटियों में 59 बोतल MCDOWELLS NO-1 SELECT WHISHKY ORGINAL )
➡️ वाहन संख्या UK12 CB-0368 पिकअप

*पुलिस टीमः-*
➡️ वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला
➡️ उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा सीआईयू
➡️ उपनिरीक्षक सूरत शर्मा
➡️ आरक्षी संतराम
➡️ आरक्षी अमरजीत सीआईयू
➡️ आरक्षी हरीश सीआईयू
➡️ आरक्षी राहुल फोर सीआईयू