उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली, चोटियों पर बर्फ गिरने से लुढ़का पारा

सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही बादल मंडराते रहे। दून में दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। बीच-बीच में सर्द हवाओं ने भी ठिठुरन बढ़ा दी। कुछ इलाकों में दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। वहीं, मसूरी समेत आसपास के क्षेत्रों में भी बादलों का डेरा रहा और वर्षा हुई।
प्रदेश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में अगले कुछ दिन आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार समेत आसपस के मैदानी क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में दिनभर धूप खिली रह सकती है। इसके बाद 11 और 12 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा रह सकता है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 21.4, 8.7
- ऊधमसिंह नगर, 23.0, 7.2
- मुक्तेश्वर, 14.5, 6.0
- नई टिहरी, 14.4, 6.2




