ब्रेकिंग
Big-Breaking: डोईवाला में हुई डकैती की घटना में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी रू 15 लाख़ कीमत के लूटे गये जेवरात बरामद एक अन्य वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

- भूपेन्द्र लक्ष्मी
- दिनांक 15 10 2022 को डोईवाला क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में पुलिस कस्टडी रिमाण्ड के दौरान पूर्व मे गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना मे लूटे गये जेवरात कीमत लगभग 15 लाख रूपये बरामद तथा घटना में संलिप्त एक अन्य वांछित अभियुक्त को लूटी गयी साढ़े तीन लाख रूपये की नकदी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-
- 01- मौ0 रियाज पुत्र आमिर अहमद निवासी शाहबुद्दीनपुर, नियाजुपुरा कोतवाली शहर जनपद मुजफ्फरनगर, उ0प्र0 उम्र-58 वर्ष
बरामदगी :-
03 लाख 50 हजार 700 रूपये नगद - पीसीआर पर लिये गये अभियुक्त का विवरण :-
तहसीम कुरैशी पुत्र वाहिद कुरैशी निवासी मौहल्ला खैल थाना कान्धला जिला शामली उ0प्र0
- अभियुक्त तहसीम की निशानदेही पर बरामद माल का विवरण :-
01. 01 बडा हार सोने का व पैंडेट हीरे का,
02. 01 बडा हार सोने व सफेद धातु का व पैंडेंट हीरा जडित
03. 01 बडा कंगन सोने का
04. 01 कंगन सोने का
05. 03 जोडी कानों के कुन्डल
06. 01 टाप्स हीरा जडित
(अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रू0)




