Action

दून पुलिस ने गौ मांस दो चापड़, कुल्हाड़ी के साथ एक को दबोचा

*गौकशी/अवैध पशु कटान में लिप्त अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।*

*अभियुक्त के कब्जे से 02 चापड़ (बड़े चाकू), एक कुल्हाडी तथा 140 किलोग्राम गौ मांस हुआ बरामद।*

*अभियुक्त के विरुद्ध गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया अभियोग*

*थाना रायपुर*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा गौकशी/अवैध रूप से पशुओं का कटान करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में थाना रायपुर क्षेत्रांतर्गत इलमचन्द वाली गली में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस पशु मांस विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत इलमचन्द वाली गली रायपुर में दबिश देकर 01 अभियुक्त कलीम पुत्र अनीस को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 140 किलो पशु मांस, पशु कटान में प्रयुक्त 02 चापड़ तथा 01 कुल्हाड़ी बरामद हुयी। मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर बरामद मांस की जांच करायी गयी तो उक्त बरामद मांस गौमांस होना पाया गया। जिसके आधार पर थाना रायपुर में अभियुक्त के विरूद्ध उत्तराखण्ड गौंवश संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

*गिरफ्तार अभियुक्त*

कलीम पुत्र अनीस, निवासी 31 रायपुर रोड, शक्ति विहार, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 32 वर्ष।

*बरामदगीः-*

1- 02 चापड़ (बड़े चाकू) 

2- 01 कुल्हाड़ी

3- 140 किलो पशु मांस

 *पुलिस टीम* 

1- उ0नि0 दीपक गैरोला

2- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल

3- कानि0 संकेश शुक्ला 

4- कानि0 प्रदीप नेगी

5- कानि0 मनोज कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *