ब्रेकिंग

मोबाइल लूट में पुलिस ने 3 दबोचे अभियुक्तों के कब्जे से चोरी/लूट के 2 मोबाईल और 3 चाकू बरामद

मोबाइल लूट में पुलिस ने 3 दबोचे अभियुक्तों के कब्जे से चोरी/लूट के 2 मोबाईल और 3 चाकू बरामद

*मोबाइल लूट में 03 अभियुक्तों को धर दबोचा*

*अभियुक्तों के कब्जे से चोरी/लूटे गये 02 मोबाईल व 03 चाकू बरामद*

*नशे के शौक पूरा करने को करते थे चोरी/लूट की घटनाएं* 

*मोबाइल चोरी एवं लूट के प्रकरणों में तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं, इन मामलों का खुलासा भी जनपद पुलिस द्वारा लगातार किया जा रहा है:: अजय सिंह एसएसपी हरिद्वार*

दिनांक- 03.09.23 को इरफान द्वारा तीन व्यक्तियों द्वारा मोबाईल छीनकर भागने की शिकायत के आधार पर थाना बहादराबाद में मु.अ.सं.- 352/2023 धारा- 392 भादवि पंजीकृत किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्तों की तलाश/ गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी जारी रखते हुए क्षेत्र में सक्रिय अभियुक्तों की तलाश की गयी। लगातार प्रयास एवं मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अभियुक्त इसरार, कुर्बान व सलमान को मरगूबपुर गांव मस्जिद के पास से दबोचने में सफलता हासिल की।

अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया मोबाईल फोन रेडमी व अन्य 02 मोबाईल फोन व तीन अदद नाजायज चाकू भी बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

*विवरण अभियुक्त*

1- इसरार पुत्र सफाकत नि0 ग्राम मरगूबपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार 

2- कुर्बान पुत्र मुजफ्फर नि0 उपरोक्त 

3- सलमान पुत्र इरशाद नि0 उपरोक्त 

*बरामद माल*

मु0अ0सं0- 352/23 से सम्बन्धित मोबाईल फोन रेडमी व अन्य 02 माबाईल तथा 03 चाकू नाजायज

*पुलिस टीम*

1- प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद रविन्द्र शाह

2- उ0नि0 पंकज कुमार

3- हे0कानि0 राकेश नेगी

4- कानि0 चन्दन सिंह

Related Articles

Back to top button