national

हाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने 13 दिसंबर को प्रयागराज जाएंगे PM मोदी

महाकुंभ नगर। महाकुंभ का औपचारिक शुभारंभ करने 13 दिसंबर को तीर्थराज आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर अब तैयारियां अंतिम दौर में हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पीएमओ की टीम सोमवार को प्रयागराज आ गई।

सर्किट हाउस में जिला प्रशासन और मेला प्रशासन तथा पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर पीएमओ के अफसर कार्यक्रम स्थल पर हो रही तैयारियों का भी जायजा लिया। वहीं, शाम को एसपीजी की एक टीम भी आ गई। पीएमओ की टीम अब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तक यहीं रहेगी। मंगलवार को सुबह 10:30 बजे एसपीजी के अफसर स्थानीय पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (एएसएल) की महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।

तीन घंटे 15 म‍िनट महाकुंभ नगर में रहेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री का महाकुंभ नगर में लगभग तीन घंटे 15 मिनट का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रस्तावित प्रोटोकॉल के मुताबिक, दोपहर में लगभग 11.30 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे। वहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री व प्रदेश सरकार के मंत्री उनका स्वागत करेंगे। फिर हेलीकाप्टर से प्रधानमंत्री 11.50 बजे अरैल पहुंचेंगे, जहां से कार से वीवीआईपी घाट अरैल पहुंचेंगे। वहां से निषादराज मिनी क्रूज से वह किला घाट वीआइपी घाट और फिर 12.10 बजे अक्षयवट व हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।इसके बाद 12.40 बजे संगम नोज पहुंचेंगे, जहां पर त्रिवेणी पूजन करेंगे। लगभग आधा घंटा तक गंगा की पूजा व आरती के बाद वह एक बजकर 15 मिनट पर जनसभा स्थल पहुंच जाएंगे। वहां लगभग एक घंटा 15 मिनट रहेंगे। फिर उसी रूट से बमरौली एयरपोर्ट जाएंगे। दोपहर बाद दो बजकर 45 मिनट पर वह दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

जनसभा में प्रधानमंत्री महाकुंभ से संबंधित लगभग सात हजार करोड़ रुपये की 532 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही शृंगवेरपुर धाम में निर्मित निषादराज पार्क का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

 

सीएम योगी के हाथों कार्यक्रम की कमान

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की कमान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाला है। सीएम योगी की पूरे कार्यक्रम पर नजर है। वह रोज शाम को तैयारियों का अपडेट ले रहे हैं। तैयारियों का वीडियो उन्हें मेला प्रशासन की ओर से रोज भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री सात दिसंबर को यहां आकर तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। अब वह 11 दिसंबर को फिर आ सकते हैं। उनके 11 दिसंबर के दौरे को लेकर जिला प्रशासन व मेला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री इस बार पीएम के जनसभा स्थल, संगम पर पूजन स्थल का निरीक्षण कर सकते हैं।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जनसभा के लिए पंडाल से लेकर संगम नोज पर जेटी का कार्य लगभग फाइनल है। जिन मुख्य परियोजनाओं को 10 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए थे, वे पूरा हो गई हैं।- विजय किरन आनंद, जिलाधिकारी महाकुंभ नगर

एयर और वाटर फ्लीट रिहर्सल, सजने लगा निषादराज क्रूज

महाकुंभ नगर: पीएम मोदी के आगमन को लेकर शहर में तेजी से तैयारी चल रही है। एयर फ्लीट रिहर्सल सोमवार सुबह भी हुआ। तीन हेलीकॉप्टर बमरौली एयरपोर्ट से उड़ान भरे और शहर का दो फेरा लगाए। इसके अलावा महाकुंभ मेला क्षेत्र का भी दो चक्कर लगाए।

अरैल में जहां हेलीपैड बनाया गया है, वहां भी तीनों हेलीकाप्टर ले जाए गए। यह एयर फ्लीट रिहर्सल पिछले चार दिनों से चल रहा है। तीनों हेलीकॉप्टर पीएम की एयर फ्लीट में शामिल होंगे। इसी तरह वाटर फ्लीट रिहर्सल भी हुआ। इसमें निषादराज मिनी क्रूज के साथ दो और मिनी क्रूज शामिल थे। साथ ही कई स्टीमर व मोटर बोट तथा वाटर स्कूटर शामिल रहे।