भूपेन्द्र लक्ष्मी
देहरादून के रिंग रोड 6 नंबर पुलिया क्षेत्र में स्थित अंग्रेज़ी शराब की दुकान मालिक/ठेकेदार लाइसेंसी प्रवीन कुमार के सेल्समैन द्वारा ग्राहक से अवैध रूप से Google pay के माध्यम से ओवररेटिंग कर कीमत से अधिक धनराशि वसूलना।
देहरादून के रिंग रोड 6 नंबर पुलिया क्षेत्र में स्थित अंग्रेज़ी शराब की दुकान मालिक/ठेकेदार लाइसेंसी प्रवीन कुमार की दुकान पर यह संवाददाता दिनांक 10/4/2023 को रात्रि लगभग 10:15 बजे गया और सेल्समैन से कहा कि एक Kingfisher Strong बीयर की बोतल दे दीजिए, सेल्समैन द्वारा 170/- रु देने को कहा गया तब मेरे द्वारा कहा गया कि बीयर की बोतल तो दे दो तब सेल्समैन ने कहा की पहले पेमेंट कर दो उसके बाद मैंने Google pay द्वारा 170/- रू दे दिए, परन्तु बीयर की बोतल लेने के बाद देखा तो उसपर 160/- रू लिखे हुए है, तब मैंने सेल्समैन से कहा कि इस पर तो ₹ 160/- लिखे हुए हैं और आपने ₹ 170/- लिए हैं इसलिए ₹ 10 वापस कर दो परंतु सेल्समैन ने कहा कि इतने की ही बोतल मिलेगी उसके बाद मैंने सेल्समैन से कहा कि आप बीयर की बोतल वापस ले लो और मेरे को मेरे 170/- रु वापिस कर दो परन्तु सेल्समैन ने कहा अब आपके पैसे वापसी नहीं हो सकते क्योंकि आपने Google pay द्वारा द्वारा पेमेंट की है।
शराब की दुकान वालों द्वारा ओवररेटिंग कर मेरे से अधिक पैसे वसूले गए हैं इसलिए शराब के मालिक ठेकेदार प्रवीन कुमार के विरुद्ध कानूनी एवम् अन्य प्रकार से कार्यवाही जरूर करवाई जाएगी क्योंकि गूगल पे द्वारा अवैध रूप से धन की वसूली ठेकेदार प्रवीन कुमार के सेल्समैन ने उनकी दुकान पर की है इसलिए इस धोखाधड़ी के लिए स्पष्ट रूप से दुकान के मालिक/ठेकेदार प्रवीन कुमार जि़म्मेदार है क्योंकी धोखाधड़ी से अवैध रूप से वसूली गई धनराशी Google pay द्वारा मालिक/ठेकेदार प्रवीन कुमार के खाते में जमा हुई है।
मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे निवेदन है कि शराब विक्रेताओं द्वारा बिल्कुल भी किसी की परवाह ना करते हुए खुलेआम अवैध रूप से ओवररेटिग कर आमजनता से पैसों की वसूली की जा रही है इसलिए संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की कृपा करें।